उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुल्लू जिला में भी 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने की आशंका है। इसको देखते हुए मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने 6 जनवरी तक अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि 6 जनवरी तक कुल्लू जिला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश की आशंका है।
उपायुक्त ने लोगों से खराब मौसम और बर्फबारी के दौरान ऊंचे क्षेत्रों की ओर न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।