Follow Us:

हिमाचल में लगातार बारिश से हो रहा भारी नुक्सान, भूस्खलन का दौर जारी

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बीती रात से भारी बारिश कि वजह से काफ़ी तबाही हों रही हैं. वहीं, शिमला के रामपुर उप मंडल के क्षेत्र में भी रात से अभी तक लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगह नालों में भारी बारिश आने के कारण मलवा भर गया हुआ है. रामपुर के साथ इंदिरा मार्केट के पास NH में मलबा आने से एनएच पर पार्क गाड़ियों को नुकसान भी हुआ है. लेकिन एनएच में यातायात चल रहा है.

गुरुवार सुबह से प्रदेश के कई जिलों से भारी तबाही कि खबरें आ रही हैं. बादल फटने और बाढ़ जैसी घटनाओं की वीडियो सोशल मिडिया पर भी तेजी से वायरल हों रही हैं

प्रशासन भी बरसात के मौसम में शुरुआत से ही समय समय पर एहतात बरतने के लिए बोलता आया हैं. समाचार फर्स्ट का भी लोगों से अनुरोध हैं की वो इस मौसम में यात्रा को टाले और पर्यटक भी पहाड़ो की और रुख ना करें.