Follow Us:

हिमाचल में बीती रात हुई भारी बारिश, राष्ट्रीय उच्च मार्ग में गाड़ियों की आवाजाही बंद

|

सिरमौर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. मंगलवार पूरी रात जिले में जोरदार बारिश होने से कई सड़कें भारी भूस्खलन के चलते बंद हो गई. इससे वाहन चालकों, स्कूल, कॉलेज और आईटीआई के छात्रों समेत कामकाजी लोगों और यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. कई जगह सड़कें और पैदल रास्ते तालाब बन गए.

शिलाई क्षेत्र में भी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. सड़के बंद हैं, नदियां नाले उफान पर, मकानों और दुकानों में घुसा मलबा व पानी, कई जगह लैंड स्लाइड से राष्ट्रीय उच्च मार्ग काफोटा- सिलाई के बीच गाड़ियों की आवाजाही बन्द. हो चुकी है.

छोटे बच्चों को पानी के बीच से निकलकर कक्षाओं तक पहुंचना पड़ रहा है. इससे बच्चों के कपड़े व जूते पूरी तरह भीग रहे हैं. इसका संज्ञान नहीं लिया तो मजबूरन अभिभावकों को सख्त कदम उठाना पड़ेगा.