हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से अटल टनल समेत कई क्षेत्र बंद, लाहौल-स्पीति का संपर्क राजधानी से कटा

हिमाचल प्रदेश की धरती एक बार फिर बर्फबारी से सफेद हो चुकी है। लंबे इंतजार के बाद बीते चार दिनों से हो रही भारी बर्फबारी ने प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। ताजा बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। बीते 24 घंटों में रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोल पर तीन फुट से अधिक बर्फ जमा हो गई है।

लाहौल-स्पीति जिले में भी भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सिस्सू और कोकसर में दो-दो फुट बर्फ जमी है, जबकि दारचा और जिस्पा में एक फुट तक बर्फबारी हुई है। केलांग में करीब आठ इंच बर्फ गिरी है, जिससे जिले का संपर्क शिमला से कट गया है। इसी तरह किन्नौर के छुतकुल में भी जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे सड़कों और घरों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है। चंबा के खज्जियार , भरमौर  और डलहौली समेत साच पास में भारी बर्फ गिरने की सूचना है।

राजधानी शिमला के नारकंडा में भी बीते चार दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, जिससे पर्यटन स्थलों का सौंदर्य बढ़ गया है। बर्फबारी के बाद टूरिस्टों का हिमाचल में आना बढ़ गया है। महज चार दिनों में शिमला और कुल्लू जिलों में लगभग सवा तीन लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। बर्फबारी ने न केवल टूरिस्टों बल्कि किसानों और बागवानों के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी है।

सरकार ने खराब मौसम और भारी बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए आज और कल टूरिस्टों को ऊंचे इलाकों में न जाने की सलाह दी है। ऐसे क्षेत्रों में जाने से वाहन समेत फंसने का खतरा है। हालांकि, इस बर्फबारी ने हिमाचल के पर्यटन कारोबार को नई ऊर्जा दी है, जिससे नए साल का स्वागत करने के लिए पर्यटक उत्साहित नजर आ रहे हैं।

 

राष्ट्रीय राजमार्ग 503 बाधित


मुबारिकपुर से रानीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर एक आम का पेड़ के गिरने से बाधित हो गया है। करीब एक घंटे से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई हैं। अभी तक मौके पर प्रशासन या एनएच के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। क्षेत्र में देर रात से जारी भारी बारिश के कारण आम का पेड़ सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास सड़क के बीचों बीच गिर गया। सड़क बाधित होने के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं।

सोलन जिले में सड़क पर धुंध, विजिबिलिटी भी हुई जीरो


सोलन जिले के निचले क्षेत्रों में धुंध का असर देखने को मिल रहा है। हालत यह है कि सोलन से परवाणू तक सड़क पर अधिक धुंध है। इस कारण सड़क पर विजिबिलिटी भी जीरो है। वाहन चालकों को ऐसे में काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं, वाहन चालक सुरक्षा को लेकर फॉग लाइट और इंडिगेटर का सहारा लेकर चल रहे है। दूसरी ओर, सुबह से ही जिलेभर में मौसम खराब है। ठंड काफी अधिक हो गई है। रुक-रुक कर बारिश का क्रम भी जारी है।


आवासीय आयुक्त पांगी ने ट्रक-माउंटेड स्नो ब्लोअर मशीन को दिखाई हरी झंडी


आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई ट्रक-माउंटेड स्नो ब्लोअर मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अत्याधुनिक मशीन पांगी घाटी में सर्दियों के दौरान भारी हिमपात के कारण अवरुद्ध सड़कों को तेजी से खोलने में सहायक होगी। आवासीय आयुक्त ने बताया कि अब तक सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जाता था, जिससे अधिक समय लगता था।

नई स्नो ब्लोअर मशीन की सहायता से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से होगा और घाटी की सड़कों को जल्द बहाल किया जा सकेगा। इस पहल से न केवल सड़कों की व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि लोगों की आवाजाही और आपातकालीन सेवाएं भी बेहतर तरीके से संचालित हो सकेंगी। यह मशीन घाटी की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बर्फ हटाने का एक महत्वपूर्ण साधन साबित होगी और स्थानीय निवासियों को राहत प्रदान करेगी। इस दौरान तहसीलदार पांगी शांता कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रवि शर्मा, नायब तहसीलदार पांगी सीता राम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

कांगड़ा: वेस्ट वाटर टैंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत

Kangra toddler wastewater tank accident: कांगड़ा जिले के गग्गल पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव…

2 hours ago

सोलन पर्यटन को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास, शांडिल और आरएस बाली ने किया दौरा

डॉ. धनीराम शांडिल और आरएस बाली ने सोलन में पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया स्वर्गीय…

4 hours ago

Kangra tourism projects: नए साल में कांगड़ा का टूरिज्म चमकेगा, 280 करोड़ की योजनाएं धरातल पर

Kangra tourism projects: हिमाचल की पर्यटन राजधानी कांगड़ा के टूरिज्म को नया साल पंख लगाने…

6 hours ago

दोस्‍त के एटीएम पर हाथ साफ कर गए कांगड़ा के दो युवक, एक अदालत में दोषी तो दूसरा बरी

Shimla ATM theft case: राजधानी शिमला के न्यू शिमला थाना क्षेत्र में 22 मार्च 2012…

6 hours ago

विजिलेंस ने ऊना में रेंज ऑफिसर को 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

Range Officer bribe arrest Una: ऊना में विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंज…

13 hours ago

CBSE ने बढ़ाई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की डेट, अब 10 जनवरी तक करें आवेदन

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड…

14 hours ago