हिमाचल प्रदेश में मंडी से धर्मशाला के बीच केंद्र सरकार की उड़ान 2 योजना के तहत हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है। इसके तहत मंडी के कांगनी धार हेलीपोर्ट पर पहली बार सवारियों को लेकर हेलिकॉप्टर पहुंचा और यहां से दो सवारियां धर्मशाला के लिए रवाना हुईं। इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया मंडी कांगनी धार हेलीपोर्ट पहुंचे।
मंडी से सन्यारडी निवासी तनुजा शर्मा और बल्ह क्षेत्र की दया शर्मा ने मंडी से धर्मशाला के लिए रवाना हुईं। राकेश पठानिया ने बताया कि मंडी के लोगों को ये सुविधा हफ्ते के 6 दिन मुहैया करवाई जाएगी।
इस मौके पर वन मंत्री ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनर्ल बिपिन रावत के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की।