➤ रिज मैदान पर हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 में स्थानीय उत्पादों का बड़ा कारोबार
➤ तीन दिनों में 30 लाख रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज
➤ 50 से अधिक फैक्ट्री आउटलेट स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र
शिमला। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 के दौरान रिज मैदान स्थानीय उत्पादों के एक सशक्त ट्रेड सेंटर के रूप में उभरा। महोत्सव के तीन दिनों में यहां 30 लाख रुपये से अधिक का कारोबार दर्ज किया गया, जो प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के प्रति उपभोक्ताओं के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।
इस आयोजन में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जिनमें पहली बार फैक्ट्री आउटलेट स्टॉल्स को विशेष रूप से शामिल किया गया। इन स्टॉल्स पर उपभोक्ताओं को प्रतिष्ठित ब्रांड्स के उत्पाद सीधे फैक्ट्री दरों पर उपलब्ध कराए गए, जो बाजार मूल्य से कम रहे। इससे आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद किफायती दरों पर मिले, वहीं स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रत्यक्ष विपणन का मजबूत मंच मिला।
महोत्सव में हैंडलूम, लेदर उत्पाद, खाद्य सामग्री, वुड प्रोडक्ट्स सहित कई श्रेणियों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। देश-विदेश से आए पर्यटकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे हिमाचल प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान और नया बाजार मिला। ‘लोकल से ग्लोबल’ की अवधारणा को साकार करते हुए इस आयोजन ने कारीगरों और उद्यमियों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ने का कार्य किया।
उद्योग विभाग की इस पहल को उपभोक्ताओं, पर्यटकों और उद्यमियों ने खुलकर सराहा। निदेशक उद्योग विभाग डॉ. यूनुस ने हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 की सफलता पर सभी सहभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति, रोजगार सृजन और उद्यमिता विकास को नई दिशा देते हैं।



