जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत माईपुल में पहाड़ी से पत्थर गिरने से यहां एक गाड़ी चपेट में आ गई. गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग घायल हैं. गाड़ी यूपी नंबर की बताई जा रही है. जो नोयडा से रोहड़ू की तरफ जा रही थी.यह घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है. हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं. नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में कई हादसे सामने आ रहे हैं.बता दें कि पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला समेत कई जिलों में भारी बारिश के चलते नुकसान हुआ है. इस बरसात के मौसम में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल मिलाकर 15 लोग लापता हैं. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.