किन्नौर जिले के चोलिंग नामक स्थान पर नेशनल हाइवे- 5 पर एक ट्रक बैली ब्रिज से टकरा गया, जिसके बाद नेशनल हाइवे -5 पर वाहनों की आवाजाही एक घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रही.
वहीं, इस ट्रक के ब्रिज से टकराने के बाद ब्रिज में टेक्निकल दिक्कत आने की बात कही जा रही है. प्रशासन ने नजदीकी सेना कैंप में मौजूद जवानों की सहायता से ट्रक को ब्रिज से निकाला. उसके बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई. अधिकारियों का कहना है कि जल्द बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू की जाएगी.
बता दें कि इस ब्रिज पर ट्रक के टकराने के बाद सेब से लदे ट्रकों को खड़ा रहना पड़ा. वहीं जाम लगने के कारण यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी ने बताया कि चोलिंग के पास ब्रिज पर वाहनों को मोड़ काटने में परेशानी होती है. प्रशासन इस ब्रिज के समीप सड़क को चौड़ा करेगा. होमगार्ड के जवानों को सेब सीजन समाप्त होते तक इन स्थानों पर तैनात रखेगा, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके