हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 10 नवंबर से तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जबकि 15 नवंबर से पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फ़ैसला लिया गया है। आपको बता दें कि करीब पौने दो साल के बाद तीसरी से सातवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोला गया है। इससे पहले 27 सिंतबर को 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए थे। कैबिनेट में हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को धर्मशाला में 10 से 15 दिसंबर तक आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है। सत्र में 5 बैठकें होंगी।
इसी के साथ अब सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में क्षमता के 50 फ़ीसदी लोग एकत्रित हो सकेंगे। परिवहन बसों को 100 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का निर्णय लिया गया। राज्य में कोविड-19 की स्थिति और कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक प्रस्तुति भी दी गई।
21 नवंबर, 2021 को राज्य के विभिन्न हिस्सों में ‘जनमंच’ कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया। भारतीय जनता पार्टी के स्वर्णिम दृष्टि पत्र के कार्यान्वयन में प्रगति की भी समीक्षा की, जिसे वर्तमान राज्य सरकार के नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी। मंत्रिमण्डल ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला और क्लस्टर विश्वविद्यालय मण्डी के कुलपतियों तथा सचिव शिक्षा को इसके सदस्य के रूप में मण्डी में राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करने के तौर-तरीकों पर काम करने का निर्णय लिया गया।
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…