Follow Us:

पठानियां ने हिमाचल आपदा पर मांगी केंद्र से मदद,ओम बिरला से की मुलाकात

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां ने दिल्ली में ओम बिरला से की शिष्टाचार भेंट
भूस्खलन और आपदा राहत के मुद्दे पर प्रधानमंत्री तक बात पहुंचाने का आग्रह
तपोवन भवन के अधिक उपयोग और संसदीय शोध के लिए प्रस्ताव रखा गया



हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक में भाग लेने के लिए भोपाल रवाना होने से पहले नई दिल्ली पहुँचे, जहाँ उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट करीब 25 मिनट तक चली, जिसमें दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच देश और प्रदेश की राजनीतिक, आर्थिक और वैधानिक परिस्थितियों पर गहन चर्चा हुई।

पठानियां ने इस अवसर पर ओम बिरला को हिमाचली शॉल, टोपी और गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में हालिया भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने से उत्पन्न भीषण आपदा के हालात से ओम बिरला को अवगत करवाया। उन्होंने अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री के समक्ष हिमाचल के लिए उदार आर्थिक सहायता की पैरवी की जाए, क्योंकि प्रदेश को इन आपदाओं से अब तक सैंकड़ों करोड़ का नुकसान हो चुका है।

भेंट के दौरान राज्य और केंद्र के बीच सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक रिश्ते बनाए रखने, तथा संसदीय प्रणाली को और मजबूत करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने धर्मशाला में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के भव्य आयोजन के लिए कुलदीप पठानियां की सराहना की और अतिथियों के आतिथ्य को लेकर उनकी व्यक्तिगत भागीदारी की प्रशंसा की।

इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच विधानसभा सचिवालय की वित्तीय स्वायत्तता, राज्य विधान मंडलों और सरकारों के बीच बेहतर समन्वय, तथा तपोवन विधान भवन के अधिकाधिक उपयोग को लेकर भी गंभीर बातचीत हुई। पठानियां ने अनुरोध किया कि लोकसभा सचिवालय की PRIDE शाखा को निर्देशित किया जाए कि वे तपोवन भवन में संसदीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि तपोवन न केवल एक तपस्या और योग की भूमि है बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी एक रमणीय स्थल है जहाँ स्वामी चिन्मयानंद का आश्रम और योग केंद्र भी स्थित है।

इस अवसर पर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा भी मौजूद रहे। पठानियां आज दोपहर बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे, जहाँ वे आगामी दिनों में आयोजित होने वाली पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।