चंबा जिला की भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाला चस्क भटोरी मतदान केंद्र सबसे दुर्गम पोलिंग स्टेशन है. इस विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्य सडक़ से करीब 14 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. यहां तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को कई दिक्कतों का सामना कर मतदान के लिए पहुंचना पड़ता है.
बावजूद इसके भी यहां सैकड़ों लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए हो रहे मतदान के लिए शनिवार को 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी इस पोलिंग बूथ में मतदान करने के लिए पहुंचीं. यहां तक पहुंचने के लिए लोगों बर्फ के बीच पैदल चलकर पोलिंग स्टेशन के लिए पहुंचना पड़ रहा हैं. खराब परिस्थितयों के बावजूद भी यहां लोग मतदान के करने के लिए पहुंच रहे हैं.
प्रदेश में कुल 55 लाख 92 हजार मतदाता हैं. इनमें सर्विस वोटर व कुछ बुजुर्ग मतदाता वोट डाल चुके हैं. आज 54.85 लाख मतदाता वोट डालेंगे. कुल 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर 20 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मतदाताओं में कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश दिख रहा है.