हिमाचल

GS बाली के ‘बाल मेला’ का हो रहा ‘सुपर आगाज’, 25 जुलाई को ब्लड डोनेशन कैंप

पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्मतिथि पर मनाए जाने वाले ‘बालमेला’ का ब्लड डोनेशन से आगाज होने जा रहा है. 25 जुलाई को ब्लड डोनेशन कैंप के साथ ही बाल मेले की शुरुआत हो जाएगी. हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग नगरोटा बवगां स्थित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हैं. चूंकि, दो साल कोविडकाल के चलते बालमेला आयोजित नहीं हो पाया था. लेकिन, पहली बार बगैर विकासपुरुष जीएस बाली के जनहित की तमाम सुविधाओं वाला यह मेला कल से शुरू हो रहा है.

ब्लड डोनेशन कैंप का जिम्मा संभाल रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक त्रिशेन सिहोत्रा ने बताया कि तमाम कार्यकर्ताओं के लिए यह मेला काफी इमोशनल रहने वाला है. मेले को सफल बनाने में हमारी टीम जज्बातों से घिरी हुई हैं. लेकिन, हम इसे पहले से भी ज्यादा बेहतर सफल करके दिखाएंगे. सिहोत्रा ने कहा, “पहली बार श्री जीएस बाली जी के बैगर बाल मेला होने जा रहा है. यह पल हम से भी के लिए काफी भावुक करने वाला है. लेकिन, हम श्री जीएस बाली के सपनों को आगे बढ़ाने के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं. 25 जुलाई से रक्तदान शुरू होगा. इसके बाद मेडिकल हेल्थ कैंप के साथ-साथ पहले की तरह तमाम सुविधाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाएगी. 27 को आखिरी दिन जन्मतिथि के मौके पर अनूप जलोटा और बाबा रघुवंशी लाइव भजन गाएंगे.”

बाल मेला जीएस बाली के काफी करीब रहा था. बचपन में जो चीजें उन्होंने मिस की थीं. वो इस दिन बच्चों के लिए फ्री करते थे. खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ खेलने-कूदने और हाथी-घोड़े के तमाम इंतजाम रहते हैं. जिसे इस बार पहले से और उम्दा बनाने की तैयारी में बाल मेला कमेटी जुटी हुई है. मेले की तैयारियों में जुटे दूसरे युवा सचिन और विक्रम ने बताया कि बाल मेला की जो अहमियत रही है. आने वाली पीढ़ियां उसे कायम रखेंगी. उनके बेटे आरएस बाली का कहना है कि मेले की तैयारियां विकासपुरुष के कद के हिसाब से कायम रहेंगी. कोशिश इसी की है, जिसमें जरूरतमंद से लेकर हर आदमी इसका पहले की तरह लाभ उठा सके.

गौरतलब है कि इस मेले में देश और दुनिया के कई बड़े डॉक्टर पहुंच रहे हैं. 26 तारीख को लगने वाले मेडिकल हेल्थ कैंप में दिल्ली के एम्स, पीजीआई चंडीगढ़, फोर्टिस कांगड़ा, मारंडा के आईज सपेशलिस्ट, देश के जाने-माने हार्ट सर्जन पहुंच रहे हैं. जहां स्थानीय लोग मुफ्त में अपना चेक अप और इलाज करा सकते हैं.

Ashwani Kapoor

Recent Posts

वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री

बड़सर (हमीरपुर): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं वीरभूमि हमीरपुर से हूं,…

20 mins ago

मतदान के दिन सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे

धर्मशाला, 14 मई: लोकसभा निर्वाचन तथा विधानसभा उपचुनाव के 1 जून को मतदान के चलते…

38 mins ago

जिस्पा में 32 प्रशिक्षुओं को 26 दिवसीय पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स प्रदान किया गया

केलांग 14 मई: जनजातिय जिला लाहौल स्पीति में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के…

42 mins ago

फोर्टिस कांगड़ा में गले के कैंसर की सफल सर्जरी

फोर्टिस कांगड़ा ने विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं में क्वालिटी मूल्य स्थापित करते हुए अस्पताल के ईएनटी…

44 mins ago

प्रधानमंत्री मोदी की सुकन्या समृद्धि योजना देगी बेटियां को नई उड़ान : राजीव भारद्वाज

प्रधानमंत्री मोदी की सुकन्या समृद्धि योजना देगी बेटियां को नई उड़ान: राजीव भारद्वाज 2023 के…

1 hour ago

Kangra: टांडा रेंज में 17 से 20 मई फायरिंग अभ्यास

धर्मशाला: सहायक आयुक्त सुभाष गौतम ने बताया कि टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना…

2 hours ago