-
हिमाचल बोर्ड परीक्षाएं कड़ी निगरानी में शुरू – 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए 2,300 परीक्षा केंद्रों में सख्त सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी और उड़न दस्ते तैनात।
-
ओएमआर शीट और स्टैप वाइज मार्किंग का पहला प्रयोग – पहली बार बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए ओएमआर शीट और उत्तर के आंशिक सही होने पर स्टैप वाइज मार्किंग लागू की गई।
-
नकल रोकने के लिए विशेष प्रबंध – परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी मॉनिटरिंग, मोबाइल एप ‘एग्जाम मित्र’ के जरिए ऑनलाइन ट्रैकिंग और फ्लाइंग स्क्वायड तैनात।
Himachal Board Exams 2025: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार, 4 मार्च से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेशभर में 2,300 परीक्षा केंद्रों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। सीसीटीवी कैमरों और उड़न दस्तों की सहायता से परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी की जा रही है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने साफ कर दिया है कि नकल या किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पहले दिन 10वीं कक्षा के हिंदी विषय और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान छात्रों को पूरी चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
इस बार बोर्ड परीक्षा में ओएमआर शीट का प्रयोग किया जा रहा है। बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए पहली बार OMR शीट लागू की गई है। इसके अलावा बोर्ड ने स्टैप वाइज मार्किंग सिस्टम भी शुरू किया है, जिसमें अगर उत्तर का कोई भाग सही लिखा गया है, तो परीक्षार्थियों को कुछ अंक मिलेंगे।
पांवटा साहिब के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय में परीक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल सुनिश्चित किया गया। परीक्षा के दौरान तनाव को कम करने के लिए भी प्रयास किए गए हैं।
परीक्षा के पहले दिन माहौल शांतिपूर्ण और अनुशासित बना रहा। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा के दौरान कोई भी अनियमितता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों और शिक्षकों को परीक्षा नियमों के प्रति पूरी तरह से सतर्क किया गया है।
छात्रों और अभिभावकों में उम्मीदें और आत्मविश्वास – परीक्षार्थियों ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों से उन्हें काफी मदद मिली है। अभिभावकों ने भी उम्मीद जताई कि उनके बच्चे ईमानदारी और मेहनत से परीक्षा देंगे और अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।