- 10 मार्च से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र होगा शुरू
- विधानसभा सचिवालय ने सुरक्षा और सर्वदलीय बैठक की तैयारियां तेज कीं
- नियुक्तियों पर विपक्ष के सवालों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया खारिज
Himachal Budget Session 2025: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र से पहले सुरक्षा व्यवस्था, सर्वदलीय बैठक और अन्य आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा, ताकि सत्र सुचारु रूप से संचालित हो सके।
विधानसभा में की गई नियुक्तियों को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने साफ किया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिन नियमों के तहत नियुक्तियां हुई थीं, उन्हीं नियमों का पालन करते हुए वर्तमान नियुक्तियां भी की गई हैं। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद और अनुचित करार देते हुए कहा कि संसदीय प्रक्रियाओं और नियमों के तहत ही सभी नियुक्तियां की गई हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि विपक्ष का इस मुद्दे को उठाना स्वाभाविक हो सकता है, लेकिन नियुक्तियों में कोई अनियमितता नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान सभी विधायकों को अपनी बात रखने का पूरा अवसर दिया जाएगा, ताकि प्रदेश हित में सार्थक चर्चाएं हो सकें।



