➤ 19 जनवरी को सुबह 11 बजे शिमला सचिवालय में होगी साल की पहली कैबिनेट मीटिंग
➤ पंचायत चुनावों को लेकर बड़ा फैसला संभव, हाईकोर्ट के आदेश पर चर्चा
➤ विभिन्न विभागों में भर्तियों और लंबित घोषणाओं पर हो सकता है निर्णय
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 19 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है। यह नए साल 2026 की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी, जो प्रदेश सचिवालय स्थित शिखर सम्मेलन हाल में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े अहम नीतिगत फैसले लिए जाने की संभावना है। खास तौर पर पंचायत चुनावों को लेकर बड़ा निर्णय हो सकता है। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि स्टेट इलेक्शन कमीशन के साथ समन्वय बनाकर अप्रैल में चुनाव कराए जाएं।
हालांकि, मुख्यमंत्री सुक्खू ने हाईकोर्ट के इन आदेशों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि कोर्ट से आर्बिट्रेरी फैसले हो रहे हैं और सरकार इन आदेशों का कानूनी अध्ययन करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी सवाल उठाया कि डिजास्टर एक्ट की व्याख्या क्या है और इसके मायने क्या रह गए हैं।
सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख भी कर सकती है। माना जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग में इस पूरे मसले पर विस्तृत चर्चा के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।
इसके अलावा, विभिन्न विभागों में नई भर्तियों को लेकर भी चर्चा संभव है। मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण में की गई कई घोषणाएं, जो अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई हैं, उन्हें लागू करने पर भी विचार हो सकता है।



