-
हिमाचल के डिपुओं में अप्रैल से मिलेगा एक लीटर रिफाइंड और सरसों तेल
-
खाद्य आपूर्ति निगम ने टेंडर को अंतिम रूप देकर सरकार को भेजा
-
दाल चना की आपूर्ति का ऑर्डर एनसीसीएफ को दिया गया
Himachal Ration Depot Oil Supply: हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। प्रदेश के सभी सरकारी राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को अगले महीने से सस्ता रिफाइंड और सरसों तेल उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने रिफाइंड तेल के टेंडर को अंतिम रूप देकर सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है। इस टेंडर में पांच कंपनियां शामिल हुई थीं। अब सरकार की मंजूरी के बाद खाद्य आपूर्ति निगम सप्लाई ऑर्डर जारी करेगा।
इसके साथ ही खाद्य आपूर्ति निगम ने प्रदेश में दाल चना की आपूर्ति के लिए भी ऑर्डर जारी कर दिया है। यह सप्लाई केंद्रीय एजेंसी एनसीसीएफ को सौंपी गई है और अगले सप्ताह से इसका वितरण शुरू हो जाएगा। यह आदेश तीन महीने के लिए जारी किया गया है।
प्रदेश में लगभग 19.5 लाख राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें सरकार तीन प्रकार की दालें (मलका, माश और चना), दो लीटर तेल (सरसों), चीनी और नमक सब्सिडी पर उपलब्ध करवा रही है। गेहूं और चावल की आपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी पर की जाती है, जबकि गेहूं की पिसाई प्रदेश सरकार करवाती है और उपभोक्ताओं को आटे के रूप में दिया जाता है।
गौरतलब है कि छह महीने पहले तक उपभोक्ताओं को एक लीटर रिफाइंड और एक लीटर सरसों तेल दोनों दिया जाता था, लेकिन बाद में केवल सरसों तेल ही दिया जाने लगा। प्रदेश के उपभोक्ताओं ने सरकार से रिफाइंड तेल की आपूर्ति बहाल करने की मांग की थी, जिसके बाद सरकार ने इस पर कदम उठाया है। अब सरकार के अंतिम निर्णय के बाद इसकी आपूर्ति सुनिश्चित होगी।



