मंडी में रविवार को संपन्न हुए राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी संघ के अधिवेशन में नियमितिकरण का जो ड्राफ्ट सरकार ने तैयार किया है उस पर जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने की मांग उठाई गई है. रविवार को मंडी के होटल रीवर बैंक में आयोजित इस अधिवेशन की अध्यक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मंडी जिला के महासचिव लाल चंद ठाकुर ने की.
इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रदेशाध्यक्ष अमीन चंद शर्मा , महासचिव गुलशन कुमार व प्रदेश प्रैस सचिव अनमोल राज कौंडल ने विशेष तौर पर भाग लिया. संघ के जिला महासचिव नवनीत गुलेरिया ने बताया कि बैठक में सबसे अधिक चर्चा प्रमुख मांग जो नियमितिकरण की है को लेकर हुई.
गौरतलब है कि पिछले 20-22 सालों से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत लगभग 1700 कर्मचारी जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम कर रहे हैं अपने को नियमिति करने की मांग उठा रहे हैं.
इसके लिए वह कई बार मुख्यमंत्री व अन्य संबंध मंत्रियों अधिकारियों से भी मिल चुके हैं. कई बार हड़ताल भी कर चुके हैं. सरकार ने उनके नियमितिकरण का ड्राफ्ट तैयार करने की बात कही है मगर अभी तक इस पर अमल नहीं हो पाया है. यही मांग की गई है कि इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए. इस मौके पर प्रण लिया कि चाहे कुछ भी हो नियमितिकरण के इस ड्राफ्ट को लागू करवा कर ही रहेंगे.