हिमाचल प्रदेश में कोराेना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक्टिव केस में भी इजाफा हुआ है. सोमवार को कोरोना से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।
जिनमें जिला बिलासपुर के 78 वर्षीय बुजुर्ग, हमीरपुर जिले के 82 वर्षीय बुजुर्ग और जिला कांगड़ा के 50 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा. प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,572 हो गई है, जबकि 92 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. स्वस्थ होने के बाद 11 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हिमाचल में सोमवार को 4,941 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए. इनमें 859 लोग संक्रमित पाए गए. जिला कांगड़ा में 1316 कोरोना सक्रिय मामले हैं. मंडी में 1,059, शिमला 862, हमीरपुर 478, बिलासपुर 402, चंबा 343, ऊना 274, सोलन 242, कुल्लू 234, सिरमौर 222, किन्नौर 90 और लाहौल-स्पीति में 50 एक्टिव मरीज हैं.
कोरोना के मामले लगातार बढ़ने से रिकवरी दर में गिरावट आई है. दस दिन पहले रिकवरी दर 98 फीसदी थी. अब यह घटकर 95 फीसदी हो गई है. संक्रमण दर भी 14 से बढ़कर 17 फीसदी पहुंच गई है.