Follow Us:

कुश्ती में कांस्य पदक जीत कर लौटी देवभूमि की बेटी

समाचार फर्स्ट |

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुई राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाई की 12वीं कक्षा की छात्रा प्रीति का स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन और स्कूल स्टॉफ ने जोरदार स्वागत किया। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी प्रीती को फूल- मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कुश्ती में कांस्य पदक जीत बिलासपुर के जुखाला की रहने वाली प्रीति ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

प्रीति के डीपीई जगदीश कुमार को भी सम्मानित किया गया। कांस्य पदक के साथ-साथ प्रीति को 8 किलो बादाम और 5,000 रुपए के मूल्य के प्रोटीन्स भी उपहार स्वरूप मिले। अब प्रीति जुलाई माह में लखनऊ में होने वाले कुश्ती के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेगी।

प्रीति के पिता संजीव चालक हैं और माता गृहिणी हैं। पाठशाला की दूसरी मेधावी पहलवान ईशिका ने भी राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।