Follow Us:

हिमाचल की बेटी ने अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो में जीता ‘कांस्य’ पदक

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल की एक और बेटी ने विदेश में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली जयवंती कश्यप ने मलेशिया में आयोजित मलेशिया ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।

बता दें जयवंती कश्यप जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के कोड़ब गांव की रहने वाली हैं। साथ ही जयवंती हिमाचल के पुलिस विभाग में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं। जयवंती ने मलेशिया में आयोजित ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर विदेश में भी अपनी प्रतिभा और ताकत का लोहा मनवाया है।

जयवंती कश्यप की इस जीत पर सीएम जयराम ठाकुर ने जयवंती को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम जयराम ने अपने सोशल अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है, 'सिरमौर जिला के राजगढ़ की जयवंती कश्यप को मलेशिया में आयोजित मलेशिया ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई।