Follow Us:

हिमाचल में पांच और विधानसभा क्षेत्रों में लगे विकास चर्चा प्रभारी

हिमाचल सरकार ने पांच नई विधानसभा में विकास चर्चा प्रभारी नियुक्त किए
➤ दो विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों में बदलाव किया गया
राज्य प्रभारी विधायक सुरेश कुमार ने दी जानकारी और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश



हिमाचल प्रदेश में सरकार ने विकास कार्यों की समीक्षा और जनता से सीधा संवाद सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक बार फिर विकास चर्चा अभियान को गति दी है। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर पांच और विधानसभा क्षेत्रों में विकास चर्चा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जबकि दो विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा प्रभारियों को बदला गया है। इस संबंध में जानकारी राज्य विकास चर्चा प्रभारी विधायक सुरेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश ठाकुर, नाचन में बलदेव ठाकुर, झंडूता में कमल राव, बंजार में एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया, और जोगिंद्रनगर में जोगिंद्र गुलेरिया को विकास चर्चा प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वहीं, देहरा विधानसभा क्षेत्र में रविंद्र बिट्टू की जगह वाईस चेयरमैन विशाल चंबियाल, और जसवां परागपुर में नरदेव कंवर के स्थान पर रविंद्र बिट्टू को विकास चर्चा प्रभारी बनाया गया है।

सुरेश कुमार ने बताया कि विकास चर्चा प्रभारियों का मुख्य उद्देश्य है — ब्लॉक और बूथ स्तर पर जाकर सरकार की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक जुटाना और जनता की राय जानना।
प्रभारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में जाकर पूर्व पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बूथ कमेटियों के साथ बैठक करेंगे, ताकि यह समझा जा सके कि सरकारी योजनाएं कितनी प्रभावी तरीके से धरातल तक पहुंच रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभारी अपनी रिपोर्ट राज्य प्रभारी के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को सौंपेगा। इस अभियान का मकसद सरकार की योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता का आंकलन करना है।

राज्य सरकार पहले ही हमीरपुर जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों में विकास चर्चा प्रभारी नियुक्त कर चुकी है। ये प्रभारी अब ब्लॉक स्तर की बैठकों के बाद बूथ स्तर तक पहुंच चुके हैं और जनसंपर्क व फीडबैक प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं।
सरकार का यह कदम प्रशासनिक स्तर पर विकास समीक्षा को विकेंद्रीकृत करने और जनता से जुड़ाव बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।