-
धमकी भेजने वाला छात्र खुद को 2024 परीक्षा में फेल बताता है, HPBOSE की आधिकारिक ईमेल पर मिली धमकी।
-
SP कांगड़ा का बयान – अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली, शिक्षा बोर्ड का कहना है कि ऐसी धमकियां आती रहती हैं।
Student Threatens Education Board: हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड HPBOSEधर्मशाला को एक छात्र ने परीक्षा में फेल करने पर बम से उड़ाने की धमकी दी है। यह धमकी ईमेल के जरिए शुक्रवार शाम को बोर्ड की आधिकारिक आईडी पर भेजी गई।
ईमेल में धमकी भरा संदेश
ईमेल “शिवांक” नामक अकाउंट से भेजी गई, जिसमें लिखा था:
“एचपी बॉस, तुम तो गए। मुझे रिजल्ट में फेल किया था न। अब गए तुम। ठीक है न। गुड बाय एंड सी यू अगेन। बम से उड़ा दूंगा। समझ आया – 2024 में फेल किया है मेरे को.. गुड बाय एचपी बॉस।”
ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा था:
“बच के रहना, गोली से टपका दूंगा।”
शिक्षा बोर्ड ने पुलिस में शिकायत दी
शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि वह दिल्ली में हैं और धमकी की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड को इस तरह की धमकियां पहले भी मिलती रही हैं।
पुलिस ने कहा – कोई शिकायत नहीं मिली
SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अभी तक शिक्षा बोर्ड की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। SHO धर्मशाला ने भी पुष्टि की कि धमकी से जुड़ी कोई आधिकारिक शिकायत उन्हें नहीं मिली है।
पुलिस करेगी जांच
हालांकि, शिक्षा बोर्ड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की है। पुलिस साइबर सेल भी इस ईमेल की जांच कर सकता है ताकि धमकी देने वाले की पहचान हो सके।



