Follow Us:

सरकारी स्कूलों में अब 1 से 30 नवंबर तक होंगे वार्षिक समारोह

|

समाचार First Desk


Govt Schools Annual Functions: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोह आयोजित करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा संहिता में आवश्यक संशोधन किया है ताकि वार्षिक समारोहों का आयोजन शैक्षिक सत्र के अंत में न हो, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े। अब, सभी सरकारी विद्यालयों में वार्षिक समारोह हर साल 1 से 30 नवंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा, मौजूदा शैक्षिक सत्र के लिए सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 20 दिसंबर 2024 से पहले अपना वार्षिक समारोह आयोजित कर लें। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने इस संबंध में सभी उप शिक्षा निदेशकों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इस बदलाव से स्कूलों में पढ़ाई की नियमितता बनाए रखने में मदद मिलेगी और विद्यार्थियों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा।