Himachal Cow Dung Purchase Scheme: हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपनी दस गारंटियों में से एक, गोबर खरीद गारंटी को पूरा करते हुए दस जिलों में गोबर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 11 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर इस योजना को हरी झंडी दिखाई गई थी। अब तक 100 किसानों से 378 क्विंटल गोबर खरीदा गया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे कबायली जिलों को छोड़कर यह योजना शेष दस जिलों में लागू की गई है।
कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गोबर खरीद के लिए पांच और दस किलो के पैकेट बनाए जा रहे हैं। ठेकेदारों को गोबर इकट्ठा करने और परिवहन के लिए पांच रुपए प्रति किलो की दर दी जा रही है, जबकि सरकार इसे 11 से 12 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचने की योजना बना रही है।
पहले सरकार ने गोबर खरीद की दर दो रुपए प्रति किलो तय की थी, जिसे अब बढ़ाकर तीन रुपए प्रति किलो कर दिया गया है। हालांकि, किसान गोबर की दर को पांच से आठ रुपए प्रति किलो तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि यदि योजना को बेहतर प्रतिक्रिया मिलती है, तो सरकार गोबर खरीद की दर में वृद्धि पर विचार करेगी।
Mohit Singh HAS success: नगरोटा सूरियां की पंचायत बासा के मोहित सिंह ने हिमाचल प्रदेश…
Salman Khan bulletproof apartment: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुरक्षा…
शिमला के रोहड़ू में आग की चपेट में दो मंजिला मकान, 70 वर्षीय महिला की…
2024 में हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 6.48% की कमी दुर्घटनाओं में मौतों की…
FIR against defamatory comments: कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां…
शिमला के चौपाल क्षेत्र के राहुल शर्मा ने बिना कोचिंग के चौथे प्रयास में…