हिमाचल की कैबिनेट बैठक में आज यानी 9 जुलाई को कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को बुलाई गई है। बैठक में आगामी मानसून सत्र पर फैसला संभव है।
बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजट घोषणाओं को लागू करने पर भी समीक्षा करेंगे। मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले नए विधेयकों का ड्राफ्ट तैयार करने से पहले मंत्रियों से सीएम चर्चा कर सकते हैं। बैठक सोमवार को दो बजे बुलाई गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस बारे में सभी मंत्रियों को सूचित कर दिया गया है।
फिलहाल कैबिनेट बैठक के लिए आठ-नौ एजेंडे रखे गए हैं। मंत्री बाद में भी अनुपूरक एजेंडे शामिल कर सकते हैं। चूंकि अधिकतर मंत्री शनिवार को फील्ड में ही थे, इसलिए उनके सोमवार को शिमला पहुंचने के बाद ही इस पर चर्चा हो सकती है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजट घोषणाओं को लागू करने पर विभागीय मंत्रियों से स्टेटस लेंगे। शहरी क्षेत्रों में भवनों के फ्लोर एरिया रेश्यो को लेकर नई नीति लाने पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। कई विभागों में रिक्तियां भरने को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।