Follow Us:

बीपीएल परिवारों को राहत, आय सीमा 50,000 रुपये तक बढ़ी

|

  • शराब ठेकों की नीलामी होगी, 2,850 करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य
  • बीपीएल परिवारों की आय सीमा 36,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपए की गई
  • HRTC को 297 इलेक्ट्रिक और 24 वॉल्वो बसें खरीदने की मंजूरी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इनमें नई एक्साइज पॉलिसी को मंजूरी दी गई, जिसके तहत सरकार अब शराब ठेकों की नीलामी करेगी। पहले की सरकार 10% बढ़ोतरी के साथ नवीनीकरण करती थी, लेकिन अब सरकार ने ऑक्शन प्रक्रिया को अपनाने का निर्णय लिया है।

सरकार ने 2,100 शराब ठेकों की नीलामी का शेड्यूल इसी सप्ताह जारी करने का निर्णय लिया है। नए वित्त वर्ष में सरकार को 2,850 करोड़ का राजस्व मिलने की उम्मीद है। यह नीति 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी और नए ठेकेदारों को ठेके आवंटित किए जाएंगे।

सरकार ने बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों की आय सीमा को 36,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने का निर्णय लिया है। हिमाचल में 2.65 लाख बीपीएल परिवार हैं, जबकि 38 पंचायतें बीपीएल मुक्त हैं। नए बीपीएल परिवारों को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले सर्वेक्षण में जोड़ा जाएगा

कैबिनेट ने HRTC (हिमाचल परिवहन निगम) को 297 इलेक्ट्रिक बसें और 24 वॉल्वो सुपर लग्जरी बसें खरीदने की मंजूरी दी।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के अनुसार, इससे पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

कैबिनेट ने निर्णय लिया कि अब JOA-IT (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – आईटी) पदों पर कोई भी विभाग सीधे भर्ती नहीं कर सकेगा। अब सभी भर्तियां कार्मिक विभाग के माध्यम से होंगी

➤ स्वास्थ्य विभाग में नए सुधार

  • स्वास्थ्य विभाग में नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और चालकों को उनकी पसंद के अनुसार विभाग चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
  • सोलन जिले की दिग्गल पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में अपग्रेड किया गया

➤ बजट 2025-26 पर मंत्रणा

कैबिनेट बैठक में 2025-26 के बजट को लेकर लंबी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को बजट पेश करेंगे। यह उनकी सरकार का तीसरा बजट होगा।
बैठक रात 9:30 बजे तक चली और इसमें कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।