Follow Us:

हिमाचल में आफत भरी बारिश: ऊना में 100 से अधिक घर जलमग्न, मंडी में लैंडस्लाइड, कुल्लू में बहा बांध, शिमला में भी नुकसान

हिमाचल के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश, ऊना में 100 से अधिक घरों में घुसा पानी
मंडी-कुल्लू-शिमला में नुकसान, मलाणा में बांध व मशीनें तेज बहाव में बहीं
अगले पांच दिन बारिश का यलो अलर्ट, अगस्त-सितंबर में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान


हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। ऊना जिले में रात तीन बजे शुरू हुई भारी बारिश से शहर समेत कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया और 100 से अधिक घरों में पानी घुस गया। जलभराव के चलते कई लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा और स्थानीय प्रशासन को राहत कार्य शुरू करने पड़े। स्‍कूल- कालेजों में छुट्टी कर दी गई है।

मंडी, कुल्लू और शिमला जैसे ऊपरी जिलों में भी तेज बारिश ने कहर बरपाया है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी के कैंची मोड़ के पास रात को लैंडस्लाइड के कारण हाईवे बंद हो गया था, जिसे सुबह 9 बजे दोबारा बहाल किया गया। वहीं कुल्लू की मलाणा नदी पर बने बांध और निर्माण कार्य में लगी मशीनरी भी पानी के तेज बहाव में बह गई है।

मंडी जिले के थलौट क्षेत्र में, एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से गिरकर उत्तम राम का मकान पूरी तरह मिट्टी में मिला गया। चट्टान मकान गिराने के बाद काफी दूर जाकर रुकी। यह हादसा इतना तेज था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला

मंडी के थलौट में पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्थर और एक सेकेंड में ढह गया मकान

मौसम विभाग ने शनिवार को बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 3 अगस्त को चंबा, कांगड़ा और सिरमौर, और 4 अगस्त को किन्नौर व लाहौल स्पीति को छोड़कर सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मलाणा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में लगी मशीनरी भारी बारिश के बाद नाले के तेज बहाव में बही

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगस्त और सितंबर के महीने में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। सिर्फ किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के ऊपरी क्षेत्रों को कुछ राहत मिलने की संभावना जताई गई है। ऐसे में प्रशासन को भूस्खलन, बाढ़ और अन्य आपदाओं के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।