पी.चंद, शिमला।
हिमाचल में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को महंगाई का झटका लगा है। क्योंकि प्रदेश में ईंटों और सरिया के दाम बढ़ने के बाद अब सीमेंट के दाम भी बढ़ गए हैं। सीमेंट उत्पादक कंपनियों अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी ने हिमाचल में सीमेंट के दामों में 5 रुपये से लेकर 33 रुपये की बढ़ोतरी की है। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में उक्त तीनों कंपनियों ने सीमेंट के प्रति बैग में 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक बढ़ाए हैं। यहां सीमेंट का बैग 410 से 415 रुपये मिल रहा है।
इसके अलावा बिलासपुर जिला में भी तीनों कंपनियों के सीमेंट 18 से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हमीरपुर में 19 से 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यहां उक्त सीमेंट कंपनियों का सीमेंट 434 से 445 रुपये प्रति बैग मिलेगा। इसी तरह कांगड़ा में 455 से 460 रुपये प्रति बैग सीमेंट मिलेगा। कांगड़ा में अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट बैग में 33 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा दोनों कंपनियों भी दाम बढ़ाए हैं, लेकिन दोनों कंपनियों ने पहले ही मार्केट में रणनीति के लिहाज से काफी कम दाम रखे थे।
वहीं, हिमाचल के मुकाबले पंजाब में सीमेंट में 45 से 80 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की गई है। पंजाब के भरतगढ़ में तीनों कंपनियों ने एक समान 80 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा हिमाचल के साथ लगते नंगल में भी तीनों कंपनियों ने सीमेंट के दाम में 40 से 60 रुपये की बढ़ोतरी प्रति बैग की है। पंजाब के तलवाड़ा में भी सीमेंट कंपनी ने 60 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों से निर्माण सामग्री के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ईंटों के बाद सरिया के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। बीते दिनों में प्रदेश में सरिया के दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मौजूदा समय में प्रदेश में सरिया के दाम करीब 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल हो चुके हैं। इसी बीच अब सीमेंट के दाम बढ़ने से नए घर निर्माण का सपना देख रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है।