➤ हिमाचल के सभी पंजीकृत होम स्टे अब सीधे सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध
➤ पर्यटक फोटो, लोकेशन, किराया और सुविधाएं पहले देख सकेंगे
➤ लगभग 5,000 होम स्टे संचालकों को सीधा लाभ
➤ बुकिंग प्रक्रिया होगी पारदर्शी और ऑनलाइन रिव्यू सिस्टम लागू
➤ पर्यटकों की रेटिंग से सेवा गुणवत्ता सुधारने की दिशा में कदम
हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए अब यात्रा और आवास की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सरल होने जा रही है। प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत होम स्टे की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा दी जाएगी।
इस निर्णय से प्रदेश के करीब 5,000 पंजीकृत होम स्टे संचालकों को सीधा लाभ मिलेगा और पर्यटक होटल के साथ-साथ विश्वसनीय होम स्टे विकल्प भी चुन सकेंगे।
सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होने वाले इस लिंक में होम स्टे की फोटो, लोकेशन, किराया, सुविधाएं और बुकिंग विकल्प एक ही प्लेटफॉर्म पर दिखाई देंगे। इसके साथ ही पर्यटक ठहरने के बाद होम स्टे को स्टार रेटिंग भी दे सकेंगे, जिससे सेवा गुणवत्ता सुधारने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया के अनुसार, यह सुविधा प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को मजबूती देने और स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।



