भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी के सतत शिक्षा केंद्र ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम, शिमला के सहयोग से रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपना पहला स्कूल कैम्पा का आयोजन किया गया है. पहली जुलाई से यह शिविर शुरू होकर 22 दिन तक चलेगा. प्रयास 1.0 पूरी तरह आवासीय प्रोग्राम था जिसमें विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी जानकारी प्राप्त की. ताकि वे अपने करियर के शुरुआती दौर में ही पूरा ऑटोमेटेड सिस्टम विकसित करें. कैम्प के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश के 1200 से अधिक विद्यार्थियों में से 100 चुने गए और उन्हें कैम्प में भाग लेने का अवसर दिया गया.
कम उम्र के विद्यार्थियों के लिए समर कैंप की अहमियत बताते हुए प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा, निदेशक, आईआईटी मंडी ने कहा, हमारे यह प्रयास हैं कि आने वाले समय में आईआईटी मंडी में हिमाचल के विद्यार्थियों का अनुपात कम से कम 50 प्रतिशत हो. इसलिए स्कूली बच्चों को शुरुआती दौर में ही कौशल विकसित करने को प्रोत्साहित करता हूं और चाहता हूं कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठायें. उन्होंने बताया कि अगली बार उनका संस्थान स्कूलों और आईटीआई के शिक्षकों को आमंत्रित करेगा. ताकि वे आईआईटी मंडी के फैकल्टी और लैब की सुविधाओं का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करें.
प्रयास 1.0 के पहले सीजन के बारे में बोलते हुए सेंटर फॉर कंटिन्यूइंग एजुकेशन, आईआईटी मंडी के प्रमुख डॉ. तुषार जैन ने कहा, “प्रयास 1.0 के साथ हिमाचल प्रदेश में प्रौद्योगिकी कौशल के विकास का नया दौर शुरू हो गया है. राज्य के स्कूली बच्चों के लिए यह एक अभूतपूर्व अवसर था. जिससे उन्हें भविष्य में आईआईटी मंडी का हिस्सा बनने की प्रेरणा मिली. इस ‘प्रयास’ से उनके सामाजिक, प्रौद्योगिकी और मानवीय मूल्यों के कौशल का विकास हुआ.
कैम्प तीन सप्ताह का था. इस दौरान छात्रों के लिए रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कक्षाएं आयोजित की गई. उन्होंने रोबोट बनाने के लिए आवश्यक विभिन्न कम्पोनेंट को आपस में जोड़ने के लिए प्रोग्रामिंग की विभिन्न प्रौद्योगिक, सेंसरों, एक्चुएटरों, संचार उपकरणों और बिजली उपकरणों का उपयोग सीखा. कक्षाओं में सैद्धांतिक कांसेप्ट और व्यावहारिक ज्ञान के सत्र दोनों शामिल थे. साथ ही, छात्रों के लिए विभिन्न खेल आयोजित किए गए और उन्हें कैम्पस के कई लैब जैसे मैन्युफैक्चरिंग मशीन, टिंकरिंग लैब और अन्य देखने का अवसर दिया गया.
बच्चों के आईआईटी मंडी कैम्पस प्रवास में उनके लिए नियमित योगा और एरोबिक्स क्लास, भगवत गीता के सत्र आयोजित किए गए और कई उत्साहवर्धक डॉक्युमेंटरी दिखाई गई. छात्रों ने एनएसएस आईआईटी मंडी के साथ आयोजित वृक्षारोपण अभियान में आसपास के क्षेत्रों में 200 से अधिक पौधे लगाए. प्रयास 1.0 एक भव्य समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ. भागीदारों की कड़ी मेहनत के लिए आयोजित पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ में भी सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया गया था. आयोजन में प्रतिभागियों और वॉलेंटियरों के उत्साह और लगन को देखते हुए उनकी विशेष सराहना की गई.
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…