मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि COVID-19 कि ड्यूटी में तैनात किसी व्यक्ति की कोरोना से लड़ते हुए मृत्यु हो जाती है तो उसे 50 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा। इनमें डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ, पुलिस, सफ़ाई कर्मी आंगनबाड़ी और आशा वर्कर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 मई तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को भी किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक लॉकडाउन के कारण राज्यों की अर्थव्यवस्था को 400 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री ने राकेश सिंघा के मज़दूरों को राशन न मिलने के आरोपों पर कहा की जामा मस्ज़िद में राशन देने के लिए संस्था गई थी लेकिन उन्होंने राशन लेने से इंकार कर दिया। गुरु सिंह सभा ने खाना देने की पेशकश की उसे भी उन्होंने ठुकरा दिया। ये लोग सिर्फ़ कश्मीर जाने की ज़िद पर अड़े हैं। जो कर पाना सरकार के लिए सम्भव नहीं है।