हिमाचल

PM की रैली में 1600 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, 200 होमगार्ड्स भी रहेगें तैनात

एसपी मंडी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 सिंतबर की रैली के दौरान मंडी पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किए हैं. इस दौरान रैली स्थल पर वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी ड्रोन, पैराग्लाइडिंग व यूएवी का प्रयोग नहीं किया जाएगा. जिसमें न ही किसी का निजी ड्रोन शामिल होगा और न ही मंडी पुलिस का अपना ड्रोन होगा. यह प्रतिबंध वीआईपी मूवमेंट के 4 घंटे पहले और दो घंटे बाद तक जारी रहेगा.

इसके साथ इस रैली में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 1600 पुलिस जवान, 200 होमगार्ड व 20 एएसपी-डीएसपी रैंक के अधिकारी शहर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. साथ ही रैली स्थल पर 500 महिला सुरक्षा कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा शहर में पुलिस जवानों के साथ-साथ सीसीटीवी 5 नये ड्रोन व 150 नए सीसीटीवी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी.जिससे पुलिस इन संवदेनशील क्षेत्रों में कड़ी से कड़ी नजर रख सकेंगी.

वहीं, पड्डल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस मोबाइल पैट्रोलिंग की गठित 15 टीमों की ड्यूटी लगाएगी. जो मोबाइल में किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित करेगी.

पड्डल मैदान में छह मुख्य द्वार बनाए गए हैं और 40 प्रवेश गेट बनाए गए हैं.सभी द्वारों पर पुलिस विभाग द्वारा सक्रिनिंग की जाएगी और प्रत्येक व्यक्ति की जांच के बाद ही उन्हें रैली स्थल में प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने या न होने पर किसी को भी छाता लेकर आने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके बावजूद भी अगर कोई छाता लेकर आता है तो या तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा या फिर पुलिस छाता को जप्त कर लेगी.

इसके साथ पुलिस ने सभी लोगों से स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन को छोडक़र अन्य उपकरणों, कीमती वस्तुओं व धातुओं को रैली में लेकर न आने की अपील की है.किसी भी प्रकार की झंडा, स्टीक व रोड अलाउंड नहीं वहीं, रैली स्थल में पुलिस ने किसी भी कार्यकर्ता को किसी भी प्रकार का झंडा, स्टीक व रोड आदि ऐसी वस्तुएं लाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है.

कार्यकर्ताओं को पड्डल मैदान के अंदर ही एमपी के अभिनंदन के लिए झंडे उपलब्ध हो जाएंगे. बाहर से झंडे आदि के प्रवेश पर पुलिस ने सख्त प्रतिबंध लगाया है. रैली के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को विशेष ध्यान में रखते हुए क्यूआरटी का भी गठन किया है. जिससे महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे मामले आने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई अमल में ला सके.इसके साथ रैली स्थल पर 500 महिला सुरक्षा कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई.

Balkrishan Singh

Recent Posts

पीएम मोदी ने बेरोजगारों, महिलाओं और आम जनता को ठगा: आनंद शर्मा

सिहुंता(चंबा), 15 मई: कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा…

11 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 40 तथा विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए सही

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि संसदीय क्षेत्रों के 51 उम्मीदवारों…

11 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों के नामांकन पाए गए सही

धर्मशाला, 15 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा चंबा…

12 hours ago

‘व्यापक बदलावों के लिए पत्रकारों को ज्यादा ज़िम्मेदारी से करना होगा काम’

जयपुर: द फ्यूचर सोसाइटी के अभियान "जेंडर सेंसिटिव राजस्थान" के तहत 15 मई, बुधवार को…

12 hours ago

CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता, 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

केंद्र सरकार ने CAA लागू करने के बाद पहली बार 300 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता…

12 hours ago

जयराम ठाकुर का मुख्यमंत्री पर निशाना, पूरी नहीं होने वाली मुख्यमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन की फिल्म

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पेंशनर और वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के साथ…

13 hours ago