Follow Us:

हिमाचल के दुग्ध उत्पादकों को झटका, मिल्कफेड कम रेट पर लेगा भैंस का दूध

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के हजारों दुग्ध उत्पादकों को मिल्कफेड ने बड़ा झटका दिया है। राज्य मिल्क फेडरेशन ने पंजाब के पैटर्न का हवाला देते हुए 5.6 फैट और 8.0 एसएनएस वाले दूध की कीमत कम कर दी है। दूध संग्रह केंद्रों में नए रेट चार्ट की अधिसूचना सोमवार से लागू कर दी है। सरकारी उपक्रम ने भैंस के दूध के दामों में 4.81 रुपये प्रति लीटर कटौती कर दी है। सूबे के पशुपालकों से मिल्कफेड अब 34.33 के बजाय 29.52 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध की खरीद करेगा।

हालांकि, मिल्कफेड बाजार में उपभोक्ताओं को पहले से ही तय 40 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध बेचेगा। दाम बढ़ाने की मांग कर रहे दुग्ध उत्पादकों को राहत देने के बजाय झटका दे दिया है। मिल्क फेडरेशन के फरमानों से दुग्ध उत्पादकों में सरकार के प्रति खासा रोष है। दुग्ध उत्पादकों का कहना है कि रोजाना 10 लीटर दूध बेचने वालों को 50 रुपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम सरकार से किसान हित में निर्णय वापस लेने की मांग की है।