Follow Us:

आज मौसम साफ, कल से फ‍िर झमाझम बारिश के आसार, जानें मौसम का अपडेट

➤ हिमाचल में आज मानसून कमजोर रहेगा
➤ कल से 4 दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
➤ कुल्लू में सामान्य से 112% अधिक बारिश दर्ज


हिमाचल प्रदेश में मानसून का असर आज कमजोर रहने के आसार हैं, लेकिन कल से मौसम का मिजाज अचानक बदलने वाला है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के चलते 23 से 25 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि इस अवधि में चंबा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और मंडी सहित कई जिलों में भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंका है।

आज के दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। हालांकि कल यानी 22 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 23 अगस्त को कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर में यलो अलर्ट के साथ चंबा व शिमला को भी चेतावनी सूची में रखा गया है।

24 अगस्त को मौसम विभाग ने सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट और चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और किन्नौर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मानसून सीजन में अब तक प्रदेश को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। 2281 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति बारिश व भूस्खलन की चपेट में आ चुकी है।

आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 635 घर पूरी तरह जमींदोज हो चुके हैं और 2146 घर आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा 385 दुकानें और 2527 गोशालाएं भी नुकसान की मार झेल चुकी हैं।

बारिश के आँकड़ों पर नजर डालें तो इस सीजन में सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा और अगस्त माह में 34 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। कुल्लू जिला सबसे आगे है जहां सामान्य से 112% अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद शिमला में 102%, सोलन में 95%, बिलासपुर में 59%, किन्नौर में 59%, मंडी में 46% और ऊना में 68% ज्यादा बारिश हुई है। यह स्थिति साफ दर्शाती है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में खतरा और बढ़ सकता है