Categories: हिमाचल

हिमाचल अफसरशाही में ट्रांसफर की सूनामी, 11 IAS और 91 HAS अधिकारी इधर-उधर

<p>हिमाचल प्रदेश की अफसरशाही में तबादलों की सूनामी आ गई है। सरकार ने मंगलवार देर रात अपनी नौकरशाही में भारी फेरबदल किए। सरकार ने 11 आईएएस और 91 एचएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया। नौकरशाही के इस फेबदल में सबसे ज्यादा एसडीएम और कुछ बीडीओ की तैनाती की गई है। सरकार ने इस संबंध में रात में ही अधिसूचना जारी कर दी।&nbsp;</p>

<p>सरकार ने महिला व बाल विकास विभाग के निदेशक कदम संदीप वसंत को नगर निगम धर्मशाला का आयुक्त तैनात किया है। वे धर्मशाला स्मार्ट सिटी के एसडी व सीईओ भी होंगे। सरकार ने विशेष सचिव (वित्त) हंसराज चौहान को महिला व बाल विकास विभाग के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है।</p>

<p>सरकरा ने महिला बाल विकास विभाग के निदेशक कदम संदीप वसंत को नगरनिगम धर्मशाला आयुक्त तैनात किया है। इसके साथ ही उन्हें धर्मशाला स्मार्ट सिटी का एसडी और सीईओ की भी जिम्मेदारी दी गई है। विशेष सचिव (वित्त) हंसराज चौहान को महिला तथा बाल विकास विभाग के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।</p>

<p><strong><span style=”color:#c0392b”>एसडीएम&nbsp;का बड़े स्तर पर हेरफेर&nbsp;</span></strong></p>

<p>सरकार ने बड़े स्तर पर एसडीएम अधिकारियों का हेरफेर किया। सुंदरनगर के एसडीएम देबास्वेता बनिक को एडीसी शिमला लगाया है। चच्योट के एसडीएम राघव शर्मा को एडीसी मंडी लगाया है। नाहन की एसडीएम कृतिका कुमारी को एडीसी चंबा लगाया गया है। इसके अलावा कांगड़ा एसडीएम धर्मेश कुमार को धर्मशाला एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। धर्मशाला के एसडीएम श्रवण कुमार को एसडीएम सरघटान (मंडी) तैनाती दी गई है।&nbsp;</p>

<p>मनाली की एसडीए हेमराज बैरवा को एडीसी ऊना तैनात किया गया। वहीं,&nbsp;एडिशनल कंट्रोलर आफ स्टोर (उद्योग) आदित्य नेगी को एडीसी सिरमौर लगाया गया है, जबकि नालागढ़ के एसडीएम आशुतोष गर्ग को एसडीएम सोलन तैनात किया गया है। बंजार के एसडीएम अपूर्व देवगन को एसडीएम अंब लगाया गया है, धर्मपुर (मंडी) के एसडीएम मुकेश रेपास्वाल को एसडीएम ठियोग और एसडीएम कंडाघाट प्रियंका वर्मा को एसडीएम बिलासपुर लगाया गया है।&nbsp;</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>91 एचएएस अफसरों का हेरफेर&nbsp;</strong></span></p>

<p>सरकार ने 91 एचएएस अफसर भी इधर-उधर किए हैं। इसके तहत तकनीकी शिक्षा निदेशक राजेश्वर गोयल को निदेशक टीसीपी लगाया है, जबकि एडीसी कुल्लू राकेश शर्मा विशेष सचिव (गृह) लगाया गया है। उन्हें एचपी हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम के एमडी पद का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विशेष सचिव (सामान्य व सचिवालय प्रशासन) डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा को एचआरटीसी का कार्यकारी निदेशक लगाया गया है। खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त निदेशक यशपाल शर्मा को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का कंट्रोलर लगाया गया है, जबकि सिरमौर के एडीसी हरबंस सिंह को आबकारी व कराधान विभाग में अतिरिक्त आयुक्त (साउथ जोन) लगाया गया है।&nbsp;</p>

<p>प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की रजिस्ट्रार रीमा कश्यप को हिमफैड का एमडी लगाया गया है। एसी-टू-डीसी कांगड़ा शुभकरण सिंह को तकनीकी शिक्षा निदेशक लगाया गया है। खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यकारी निदेशक सुमित खिमटा को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य लगाया गया है।</p>

<p>धर्मशाला नगर निगम के अतिरिक्त निदेशक विजय कुमार को भू-अधिग्रहण अधिकारी (एलएओ) चमेरा परियोजना लगाया गया है और वे रम्या चौहान को इस अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त करेंगे।&nbsp;</p>

<p>सरकार ने राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुनील शर्मा को अतिरिक्त सचिव (सामान्य व सचिवालय प्रशासन) लगाया है। इसके साथ-साथ उनके पास निदेशक प्रोटोकाल की भी जिम्मा रहेगा। वे मुख्य सचिव के ओएसडी के रूप में भी कार्य करेंगे। अतिरिक्त रजिस्ट्रर सहकारी सभाएं कैप्टन राजेंद्र सिंह राठौर को एमडी मिल्क फैड की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंबा के एडीएम बलबीर ठाकुर को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं धर्मशाला लगाया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट निदेशक घनश्याम चंद को एचपी प्रशासनिक ट्रिब्यूनल का रजिस्ट्रार लगाया गया है। पूर्व सैनिक निगम के सचिव प्रभात चंद को आरटीओ हमीरपुर तैनात किया गया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ. तनुजा जोशी राज्य सिविल सप्लाई निगम का कार्यकारी निदेशक लगाया गया है।</p>

<p>ऊना के एडीएम सुखदेव सिंह को पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक व अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि संयुक्त सचिव (राजस्व) आशीष कोहली को सर्व शिक्षा अभियान का राज्य प्रोजेक्ट निदेशक लगाया गया है। शहरी विकास विभाग के संयुक्त सचिव वीरेंद्र शर्मा को अतिरिक्त निदेशक व संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास लगाया गया है। धर्मशाला के सहायक बंदोबस्त अधिकारी अक्षय सूद को एडीएम कुल्लू लगाया गया है, जबकि धर्मशाला के एसडीएम श्रवण कुमार को एसडीएम सरकाघाट लगाया गया है। आरटीओ शिमला प्रशांत देष्टा को एसडीएम नालागढ़ लगाया गया है, जबकि आरटीओ हमीरपुर डॉ. विक्रम महाजन को तकनीकी विवि हमीरपुर का रजिस्ट्रार लगाया गया है। वहीं, एसडीएम जंजैहली अश्वनी कुमार को एसडीएम बल्ह लगाया गया है, जबकि कृष्ण कुमार शर्मा को अतिरिक्त निदेशक खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग लगाया गया है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव बदले&nbsp;</strong></span></p>

<p>सरकार ने शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव को भी बदल दिया है। अब एसडीएम बिलासपुर के पद पर सेवाएं दे रहे हरीश गज्जू को शिक्षा बोर्ड का सचिव बनाया गया है।&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

होटल मैनेजर की मौत मामले में परिजनों ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल, मांगी सीबीआई जांच , प्रदर्शन की चेताया

Banikhet hotel manager death: बनीखेत के निजी होटल में मैनेजर राजेंद्र कुमार की संदिग्ध मौत…

6 hours ago

इंदौरा विधायक का फेसबुक पेज शातिरों के निशाने पर, अश्लील सामग्री कर रहे पोस्ट

इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन का फेसबुक पेज बार-बार हैक हो रहा है पेज पर…

6 hours ago

नौतोड़ पर राज्यपाल और मंत्री में ठनी

  राज्यपाल और मंत्री जगत सिंह नेगी के बीच नौतोड़ विधेयक पर विवाद। राज्यपाल ने…

6 hours ago

शिमला में 2006 के बाद का सबसे गर्म दिन, अधिकतम तापमान 21.6°C

  शिमला में 2025 का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस, 2006 के बाद सबसे अधिक।…

7 hours ago

नए साल की पहली कैबिनेट 8 को, जानें क्‍या रहेंगे अहम फैसले

  हिमाचल कैबिनेट की पहली बैठक 8 जनवरी को राज्य सचिवालय में। बैठक में अगले…

7 hours ago

नेत्रदान: मरणोपरांत दो लोगों का जीवन रोशन कर गए बृजलाल

  Posthumous eye donation Brijlal: हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत भैल के बरोटी गांव के…

8 hours ago