Follow Us:

खतरे के निशान पर पहुंचा यमुना नदी का जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

डेस्क |

सिरमौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बीते दिनों से जमकर बारिश हो रही है. इससे बाता, गिरि, नेड़ा खड्ड व टोंस समेत बरसाती नदी नाले भी उफान पर हैं. आसपास क्षेत्रों के डैमों का पानी यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है. जिससे यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है इसके बाद केंद्रीय जल आयोग यमुना मंडल पांवटा साहिब ने जिला प्रशासन व पांवटा प्रशासन को संभावित खतरे की सूचना देकर अलर्ट कर दिया है.

एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने कहा है कि किसी भी आपदा से निपटने के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है. साथ ही उन्होने आम जन-मानस से अपील भी की है कि नदी नालों के समीप न जाएं और जो लोग रामपुर घाट में नदी के समीप रह रहे हैं वे भी सावधानी बरतें. वहीं, यमुना नदी के उफान को देखकर लोगों को नदी किनारे न जाने के लिए कहा जा रहा है.