हिमाचल

हिमाचल के पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा, बढ़ी हुई पेंशन देने का फॉर्मूला तय

हिमाचल प्रदेश में करीब डेढ़ लाख पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन देने का फॉर्मूला तय हो गया है। पेंशनरों को पेंशन देने के लिए 2.57 का गुणक लगेगा। यानी उनकी 31 दिसंबर 2015 की पेंशन में 2.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार की तर्ज पर यह फार्मूला लगाया है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार वर्ष 2016 के पेंशनरों की नई पेंशन को अब 31 दिसंबर 2015 की बेसिक पेंशन या पारिवारिक पेंशन की तर्ज पर तय किया जाएगा।

राज्य में एक जुलाई 2016 से न्यूनतम पेंशन 9000 रुपये प्रति माह होगी। संशोधित पेंशन या पारिवारिक पेंशन को अगले उच्चतम रुपये पर संशोधित किया जाएगा। समय-समय पर अंतरिम राहत दी जाती रही है, जो 21 फीसदी दी गई है। इसे पेंशन या पारिवारिक पेंशन के एरियर में समायोजित किया जाएगा। संशोधित पेंशन मार्च में फरवरी के देय वेतन में दी जाएगी। इसमें ओल्ड पेंशनर को दी जाने वाली अतिरिक्त पेंशन शामिल नहीं होगी। पेंशन और पारिवारिक पेंशन के लिए ऊपरी सीलिंग उच्चतम वेतनमान यानी 2,24,100 रुपये की 50 से 30 फीसदी होगी। यह एक जनवरी 2016 से लागू होगी।

मान लीजिए एक पेंशनर 31 मई 2015 को सेवानिवृत्त हुआ है और वह 77 हजार रुपये की बेसिक पेंशन 37400-67000 रुपये के पे बैंड और 10000 रुपये की ग्रेड पे ले रहा था तो उस समय 31 मई 2015 को उसकी पेंशन 38,500 रुपये तय होगी। 2.57 के गुणक से संशोधित पेंशन ऐसे में 98995 रुपये हो जाएगी। एक अन्य मामले में अगर कोई पेंशनर 30 नवंबर 1997 में 8925 रुपये की बेसिक पे ले रहा था। उसका पे स्केल 5800-9200 रुपये था। उसकी पेंशन 2006 के संशोधन के अनुसार 10088 रुपये थी तो यह भी 2.57 के गुणक से 25,927 रुपये हो जाएगी।

महंगाई राहत को भी कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते की तर्ज पर कर्मचारियों की तर्ज पर 31 फीसदी दिया जाएगा। 2020 में यह 24 फीसदी और 2021 के लिए पहले 28 फीसदी और अब 31 फीसदी करने के आदेश जारी किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा को भी अब 10 से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा। संशोधित और मृत्यु की ग्रेच्युटी भी एक जनवरी 2016 से लागू होगी।

65, 70 और 75 साल की उम्र के बाद 5, 10 और 15 प्रतिशत की पेंशन भत्ते में बढ़ोतरी होगी। अतिरिक्त पेंशन 80 से 85 साल की उम्र होने पर 20, 85 से 90 साल की आयु पूरी होने पर 30, 90 से 95 साल की उम्र में 40, 95 से 100 वर्ष की आयु पूरी होने पर 50 और 100 साल की आयु पार करने पर 100 फीसदी दी जाएगी।

Samachar First

Recent Posts

ठानपुरी के पास बाइक-बस की टक्‍कर, तीन की मौत

Kangra: चंडीगढ़-बैजनाथ रूट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां रात 11:00 बजे ठानपुरी के पास…

2 hours ago

शारदीय नवरात्रि: दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से हर मनोकमाना होगी पूरी, जानें विधि और भोग

  शिमला।  शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है।  पहले दिन मां दुर्गा की मूर्ति…

3 hours ago

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों का नए सिरे से होगा वरिष्ठता आकलन

  मुख्‍य बिंदु अनुबंध सेवाओं को वरिष्ठता के लिए आंके जाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट…

3 hours ago

पुराने 100 रुपये के नोट अब भी मान्य, जानिए RBI के दिशानिर्देश

RBI ने 100 रुपये के नोटों को लेकर अफवाहों का खंडन किया पुराने और नए…

3 hours ago

आज का राशिफल: जानें, किस राशि के लिए है लाभ और किसके लिए है सावधानी

आज का राशिफल 04 अक्टूबर 2024, शुक्रवार मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले,…

4 hours ago

रेलवे कर्मियों को बोनस, खेती-बाड़ी की योजनाओं और तेल-तिलहन के लिए राष्ट्रीय मिशन को मिली मंजूरी

  मुख्य बिंदु: रेलवे कर्मियों को 2028.57 करोड़ रुपये का बोनस। 10,103 करोड़ रुपये के…

14 hours ago