Categories: हिमाचल

कैदी फरार मामला: साबुन का तर्क फेल! पुलिस की थ्योरी पर सवाल

<p>शिमला की कंडा जेल से फरार हुए कैदी हिमाचल प्रदेश पुलिस के तर्क पर कई सवाल उठाता है। कैदियों के भागने के बाद पुलिस प्रशासन की थ्योरी गलत साबित होती नज़र आ रही है। दरअसल, पुलिस की थ्योरी के मुताबिक समाचार फर्स्ट ने अपने स्तर पर पुलिस की तर्क को जांचने की कोशिश की, जिसमें पुलिस की थ्योरी पूरी तरह फेल होती नजर आई है।</p>

<p>&#39;समाचार फर्स्ट&#39; की टीम ने अपने स्तर लोहे की एक रोड को साबुन लगाकर काटने की कोशिश की। लेकिन, लोहे को काटने पर उतनी ही आवाज आई जितनी की बिना साबुन के। जाहिर सी बात है जब लोहे से लोहा फ्रिक्शन में होगा तो आवाज तो आएगी ही, लेकिन साबुन आदी लगाने से ना ही फ्रिक्शन और ना ही आवाज़ पर कोई फर्क पड़ेगा। फर्क पड़ेगा तो सिर्फ लोहे की रोड फिसलने का..</p>

<p>वहीं, दिन के समय किए गए इस एक्सपेरिमेंट में ही आवाज इतनी गूंज रही है तो कंडा जेल में कैदियों ने तो रात के समय लोहा काटने की कार्रवाई की थी। मौका-ए-वारदात पर 13 पुलिसवाले मौजूद थे और कथित तौर 28 कैदी जेल में बंद थे। क्या उनमें से किसी भी कैदी या पुलिसवाले को लोहा काटने की ये आवाज़ नहीं सुनाई दी..?</p>

<p>समाचार फर्स्ट की टीम के इस एक्सपेरिमेंट के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि पुलिस के पास कोई ठोस जबाव नहीं होने के चलते पुलिस ने साबुन की थ्योरी अपनाई है। यही नहीं, इससे पहले भी प्रशासन अपनी छवि को साफ रखने को भरपूर कोशिश करता आया है, जिसका उदाहरण अप्रैल महीने में एक पुलिसवाले भानु प्रताप द्वारा की गई पुलिसकर्मियों की शिकायत और कुछ दिनों पहले एक शिवसेना प्रवक्ता पुलिस की कैदियों पर मेहरबानी करती है।</p>

<p>गौर रहे कि बुधवार को कंडा जेल से 3 कैदियों के भागने के बाद प्रशासन ने कहा था कि तीनों कैदी सरिया काटकर औऱ 16 फीट दिवार पार करके भागे हैं। दैनिक अखबार मुताबिक, प्रशासन ने कहा था कि सरिया रात के समय में ब्लेड से काटा गया था और उसे साबुन लगाकर काटा गया था ताकि उसकी आवाज ना आए। लेकिन, अपने स्तर पर जांच की जाए तो आप भी देख सकते हैं पुलिस के ऐसे तर्क कितने सही और कितने गलत..?</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>स्थापना दिवस से सुधार रही स्थिति</strong></span></p>

<p>उधर, गुरुवार को पुलिस अपना पहला स्थापना दिवस मना रही है, जिसमें हिमाचल में पुलिस की स्थिति को सुधारने की बातें कही जा रही हैं। प्रशासन का कहना है कि स्थापना दिवस से पुलिस बल को नई ऊर्जा मिलेगी और प्रदेश की महिलाओं-लड़कियों को सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा।</p>

Samachar First

Recent Posts

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

9 hours ago

डॉ. उदय बने धर्मशाला जोनल अस्पताल के नए चिकित्सा अधिकारी

  Dharamshala: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. उदय ने अब धर्मशाला जोनल अस्पताल में…

10 hours ago

अब पहली तारीख को वेतन, 9 को पेंशन

Shimla: सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9…

13 hours ago

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली बेटी है अनमोल तथा शगुन…

13 hours ago

अध्यापक बदलाव की धुरी: राजेश धर्माणी

  Mandi; शिक्षण एक बहुत ही उत्तम कार्य है और अध्यापक बनना गौरव की बात…

14 hours ago