Follow Us:

शिक्षा के क्षेत्र में आए क्रांतिकारी कदमों से घबराई बीजेपी सरकार: AAP

|

दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई एक्शन में आ गई है. सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा है कि आप के बढ़ते कदमो से बीजेपी की सरकार घबरा गई है. जिसके बाद इस तरह के हठकंडे अपनाये जा रहें हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है. दिल्ली के बाद पंजाब में शिक्षा का स्तर सुधारा गया है. अब हिमाचल की बारी है. जिससे बीजेपी की डबल इंजन की कचरे की सरकार डर गई है. शराब नीति पर अगर कार्यवाही करनी है तो पहले गुजरात में कार्यवाही होनी चाहिए. दो दिन पहले ही दिल्ली के शिक्षा मंत्री हिमाचल आए थे ओर शिक्षा की गारंटी देकर गए हैं. बीजेपी की सरकार इससे डर गई है जिसके बाद ऐसी बेवजह कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.