हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रवक्ता डॉ. जय कुमार आजाद ने वर्तमान भाजपा सरकार पर झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज जब सरकार मात्र कुछ दिनों की मेहमान है तो इसके कुछ मंत्री अपनी हार सामने देख कर अगली सरकार की पहली मिटिंग में जिले बनाने की घोषणाएं कर रहे हैं. डॉ. आजाद ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार के वन मंत्री राकेश पठानिया और जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह इस तरह के बयान दे रहे हैं तो वह प्रदेश की जनता को बतायें कि उनको सरकार की व उनकी होने वाली आखिरी मिटिंग में जिले बनाने से कौन रोक रहा है?
डॉ. आजाद ने भाजपा की वर्तमान सरकार को फिजूलखर्ची व सरकारी धन की बर्बादी करने की सरकार बताते हुए कहा की इस की कथनी और करनी में कोई एकरूपता नहीं है और प्रदेश को कर्ज के जाल में फंसाने वाली सरकार करार दिया जिसकी उल्टी गिनती अब पूरी होने वाली है. उन्होंने कहा कि इनकी गलत व संकीर्ण नीतियों की वजह से प्रदेश दिवालियापन के कगार पर पहुंच गया है और प्रदेश को आज हजारों करोड़ रुपए के बोझ तले जयराम सरकार के कार्यकाल ने दबा दिया है.