Follow Us:

कांग्रेस में सीएम चुनने को लेकर खींचतान जारी, प्रियंका गांधी ने इस नेता का मंगवाया प्रोफाइल

डेस्क |

हिमाचल की सत्ता में वापसी के बाद कांग्रेस में अब सीएम चुनने को लेकर खींचतान जारी है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ही सीएम को लेकर आखिरी फैसला लेने वाला है. इस बीच प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल, पर्यवेक्षक व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आलाकमान को 5 नामों की सूची भेज दी है.

प्रियंका गांधी ने मंगवाई हर्षवर्धन चौहान की प्रोफाइल….

शिलाई से छठी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हर्षवर्धन चौहान का नाम अब सीएम की रेस में टाप पर आता दिख रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चौहान का प्रोफाइल मंगाया है. जो 5 नाम भेजे गए हैं, उसमें तीसरे स्थान पर हर्ष वर्धन चौहान का नाम है. हर्षवर्धन चौहान के पिता स्वर्गीय ठाकुर गुमान सिंह सात बार विधायक रहे हैं जो डॉक्टर वाईएस परमार की सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं.

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान ने कॉलेज में सबसे पहले छात्र राजनीति से एनएसयूआई से शुरुवात की. जिला सिरमौर एनएसयूआई जिला महासचिव रहे. शिमला विश्वविद्यालय में केम्पस बॉडी में हिमाचल एनएसयूआई के महासचिव रहे. उसके बाद युवा कांग्रेस में एंट्री ली और युवा कांग्रेस के राज्य महासचिव बने. शिलाई विधानसभा मे 1993 में पहली बार विधायक बने. उसके बाद 1998, 2003, 2007, 2017 व 2022 चुने गए. इसी बीच 2 बार जिला सिरमौर से वे कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे.

हर्षवर्धन चौहान प्रदेश सरकार में 1 बार सीपीएस और एक बार राज्य रोजगार सृजन बोर्ड के चैयरमैन भी रहे हैं. वे हिमाचल कांग्रेस कमेटी के महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राज्य प्रवक्ता व वर्तमान में राज्य मिडिया प्रभारी व उपनेता प्रतिपक्ष है. हर्ष वर्धन चौहान का जन्म 14 सितंबर 1964 को नाहन में गुमान सिंह चौहान के घर हुआ था, जो हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला से की. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बीए और एलएलबी किया है.