Follow Us:

अग्निहोत्री का बीजेपी पर पलटवार, अति उत्साह में वीरभद्र मॉडल को नकारने का हो रहा प्रयास

|

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा के नेताओं पर पलटवार किया है. मंगलवार को जारी प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता अति उत्साह में वीरभद्र मॉडल को नकारने का असफल प्रयास कर रहे हैं. मुकेश ने कहा कि कांग्रेस एकजुट व मजबूत है,भाजपा के नेता अपनी चिंता करे।उन्होंने कहा कि यह वह भाजपा के नेता व मुख्यमंत्री हैं जिनका अपना कोई मॉडल नहीं है.जो खुद मोदी मॉडल का ढिंढोरा पीट रहे हैं.हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के विकास का मॉडल ही हिमाचल के आधुनिक निर्माण का आधार है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा के नेता जिस प्रकार से वीरभद्र सिंह के मॉडल को हल्के में ले रहे हैं, उन्हें चुनावों में पता चल जाएगा कि वीरभद्र सिंह के विकास का मॉडल क्या रहा है?

उन्होंने कहा कि सांच को आंच नहीं होती, इसी प्रकार वीरभद्र सिंह जैसा नेतृत्व हिमाचल प्रदेश के लिए वरदान रहा है, जिसने हिमाचल प्रदेश के विकास को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि कांग्रेस की देन क्या है? कांग्रेस के बड़े नेता क्या कर पाए हैं ?उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को समझ लेना चाहिए कि हिम केयर योजना में इलाज जिन अस्पतालों में हो रहा है बोह कांग्रेस ने बनाए.उन्होंने कहा कि गरीब जनता को राहत देने का काम सदैव कांग्रेस ने किया है. विकास देने का काम कांग्रेस ने किया है ।उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो केवल जनता पर महंगाई का बोझ लादने का काम किया है, उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में घूम कर मुख्यमंत्री को जमीन नजर नहीं आ रही है ,इसलिए वह उड़न खोटाला छोड़ कर देखें तो विकास की इमारतें देखें जो वीरभद्र सिंह द्वारा खड़ी की गई हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में अगर साहस है और भाजपा के नेताओं में अगर सच का दम है तो वह इस बात को स्वीकार करें कि वह हिमाचल के निर्माण के विरोधी थे ,वह हिमाचल के निर्माण के समय स्टेटहुड मारो ठूढ के नारे लगाते थे.उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री व नेता अपने ही मुख्यमंत्री शांता कुमार व धूमल के मॉडल को नकारने का प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि जबकि वरिष्ठ नेताओं का सम्मान तो कर लेना चाहिए ,कभी मुख्यमंत्री उनकी टोपी की राजनीति को खत्म कर रहे हैं ,कभी उनकी वरिष्ठता को खत्म कर रहे हैं, कभी उनके फोटो उतारे जा रहे हैं और अब कहा जा रहा है कि प्रदेश में विकास हुआ ही नहीं, मोदी मॉडल ही हुआ है ।

उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं होता है.हिमाचल प्रदेश में जो जो नेतृत्व रहा उसने अपने हिसाब से काम किया.उन्होंने कहा कि विकास से एक निरंतर चलते रहने वाला कारवां है.उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा असफल कोई मुख्यमंत्री हुआ है तो वह जयराम ठाकुर है, जिनकी अपनी उपलब्धि शून्य है, अब जनता पेपर चेक कर कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी.

उन्होंने कहा कि सीएम को हेलीकॉप्टर में घूमने का रिकॉर्ड बनाने वाला कहा जाएगा,जिन्हें नौकरियां बेचने वाले कहा जाएगा, जिन्हें कर्ज को बढ़ाने वाला कहा जाएगा, जिन्हें युवा विरोधी कहा जाएगा .उन्होंने कहा कि वास्तव में प्रदेश की भाजपा की सरकार के पासबताने के लिए ना तो अपना विकास का मॉडल है ,ना चेहरा है, ना काम है, भारतीय जनता पार्टी तो अनेक गुटों में बंटी हुई है.उन्होंने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करना भाजपा की आदत है और वर्तमान में भी जब प्रदेश की जनता आपदा में रही उस समय भी मुख्यमंत्री सरकारी खर्च पर रैलियां करने में व्यस्त हैं, भीड़ सरकारी तंत्र से जुटाई जा रही है.

मुकेश अग्निहोत्री ने दोहराया कि ना यह सरकारी तंत्र ,ना यह भीड़ काम आएगी ।उन्होंने कहा कि जैसे ही आचार संहिता लगेगी भाजपा की सरकार ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी ।मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर से कहा कि माफिया को संरक्षण देने वाली भाजपा की सरकार को प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती बॉर्डर पर सुरक्षा चौकियां स्थापित कर सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए ,उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है, जनता दहशत में है.मुकेश ने कहा कि के नशा माफिया खुलकर के काम कर रहा है.खनन माफिया बेलगाम है.उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो गारंटी दी है उस हर गारण्टी को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा.