प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने चिकित्सकों की हड़ताल पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सरकार की उपेक्षा के चलते पहले ही स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है, ऐसे में डॉक्टरों की पेन डाऊन हड़ताल से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो बहुत ही चिंता की बात है. उन्होंने कहा है कि सरकार अपनी चुनावी रैलियों में व्यस्त है और उन्हें प्रदेश की कोई चिंता नहीं है.
प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री से तुरंत डॉक्टरों से बातचीत करने और उनकी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की मांगें पूरी तरह उचित है. उन्होंने डॉक्टरों से भी आग्रह किया है कि वह लोगों की समस्याओं को देखते हुए अपना कर्तव्य निष्ठा को निभाएं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद उनकी मांगों को पूरा करेगी.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि डॉक्टरों का अपनी मांगों को लेकर सरकार से बार-बार मिलना और सरकार का उनकी मांगों व समस्याओं को नजरअंदाज करना डॉक्टरों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता को दर्शता है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.