कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनावों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक हाथ में नामांकन लिया जा रहा है तो दूसरे हाथ से शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो कम पार्टी तोड़ो ज्यादा की नीति पर काम कर रही है. हमीरपुर जिला के नादौन में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान में कांग्रेस की आपसी खींचातानी पर जमकर तंज़ कसे.
कांग्रेस के नेताओं के द्वारा मंडी रैली पर की जा रही बयानबाजी पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा हिमाचल आते रहे हैं और हिमाचल को अपना दूसरा घर समझते हैं. उन्होंने कहा कि मौसम किसी के हाथ नहीं होता अगर मौसम साफ होता तो प्रधानमंत्री अवश्य आते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को समय रहते वर्चुअल संबोधन किया ताकि सभी लोग समय पर घर पहुंच सके.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाए यह अच्छी बात है लेकिन कांग्रेस में एक हाथ से नामांकन लिए जा रहे हैं तो दूसरे हाथ से शक्ति प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो कम पार्टी तोड़ो ज्यादा की नीति पर काम कर रही है.
हमीरपुर के सुजानपुर में कांग्रेस की रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं के आने पर उन्होंने कहां की किसी के आने से प्रदेश में कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने कहा कि जो लोग अपने प्रदेश में जनता के लिए कोई काम नहीं कर पाए वह दूसरों को क्या लाभ पहुंचाएंगे.
कांग्रेस पार्टी के द्वारा अधूरे कामों के उद्घाटन करने के सवालों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही कार्यों को पहले बजट आवंटित किया है और उसे समय रहते पूरा कर उसका उद्घाटन किया है उन्होंने कहां की कांग्रेस के समय में केवल घोषणाएं होती थी और बजट नहीं दिया जाता था ऐसा भाजपा में नहीं होता है.
अनुराग ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान में आपसी खींचातानी का एंटरटेनमेंट ज्यादा देखने को मिल रहा है जो कि भारत जोड़ो आंदोलन में नहीं देखने को मिला था उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी खींचतानी के कारण राज्सथान की जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का कार्यकाल केवल अपनी सरकार बचाने में ही लगा रहा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर जनता साथ देगी तो पार्टी राजस्थान को एक बार फिर से विकास के रास्ते पर लाएगी.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में पार्टी प्रत्याशियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश भाजपा के द्वारा पार्टी हाईकमान को प्रत्याशियों की लिस्ट भेजी जाती है जिस पर फैसला हाईकमान लेता है. वहीं, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता है और उन्होंने कभी भी टिकट नहीं मांगा है. उन्होंने कहा कि पार्टी का जो फैसला होगा वह उस पर ही काम करते आए हैं और आगे भी करेंगे।