हिमाचल

डबल इंजन की सरकार से हिमाचल को हर क्षेत्र में मिला लाभ: निर्मला सीता रमण

हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था. पांच बजे तक चले प्रचार म दलों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी. एक दूसरे के ऊपर हमले तेज रहे. भाजपा की तरफ से जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर व योगी आदित्य नाथ ने प्रचार की कमान संभाले रखी तो कांग्रेम की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेम की तरफ से मोर्चा संभाले रखा. भाजपा रिवाज़ बदलने के नारे के साथ चुनावी मैदान में है तो कांग्रेस राज बदलने के लिए चुनावी मैदान में हैं. 12 नवंबर को मतदान होना है. हिमाचल चुनाव कांग्रेस एवम भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की इज्जत दांव पर लगी है, तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी की देश में खराब हालत हिमाचल जीतने से संजीवनी प्रदान करने का काम कर सकती हैं.

निर्मला सीता रमण आज प्रचार का अंतिम दिन है. भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव को गंभीरता से लेती है. डबल इंजन की सरकार है रहनी चाहिए. भाजपा चुनाव को जनता के समक्ष जाकर विकास कार्यों को ले जाने का मौका मानती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल के साथ गहरा लगाव है. कोरोना के बाबजूद भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दिया जा रहा है. अंतोदय के नाम पर गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ हिमाचल के लोगो को दिया. स्वास्थ्य की दृष्टि से आयुष मान भारत के साथ हिम केयर योजना को जोड़ा गया. नारी को नमन से बेटी है अनमोल योजना को जोड़ा. हर घर जल नल व जल जीवन मिशन दिया. जिसके माध्यम से लाहौल स्पीति जैसी कबायली क्षेत्रों तक पानी पहुंचाया.

उज्ज्वला योजना व मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत 4 लाख 69 हज़ार महिलाओं को गैस सिलिंडर दिए गए. सालों से लटके पड़े रेणुकाजी प्रोजेक्ट को शुरू किया गया. बिलासपुर में Aiims बहुत बड़ी उपलब्धि है. अटल टनल को पूरा कर लोगों को समर्पित किया. 8 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाकर दिए. आने वाले वक़्त में हिमाचल के लिए नेशनल रोपवे डेवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत रोपवे बनाए जायेंगे ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल Device पार्क हिमाचल को दिया है. इसमें रोज़गार के साथ आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा. टैक्स के रूप में हिमाचल को 14200 करोड़ मिला. ग्रांट इन एड 70 हज़ार 400 करोड़ 2019 से अब तक हिमाचल को मिला.

भाजपा ने महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. हिमाचल सरकार ने गुड़िया हेल्प लाइन से लेकर नारी को नमन जैसी कई योजनाएं चलाई है. 33% आरक्षण, स्कूल बच्चियों को cycle और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को स्कूटी देने, हर जिला में दो गर्ल होस्टल देने सहित कई वायदे किए.

Vikas

Recent Posts

फोरलेन निर्माण कार्य से लोगों नहीं हों प्रभावित: पठानिया

धर्मशाला : उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि   फोरलेन कार्य के चलते…

6 hours ago

नई खेल नीति खिलाड़ियों को करेगी प्रोत्साहित: केवल पठानिया

धर्मशाला : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र  के अंतर्गत रैत के 42 मील स्थित ओम पैलेस में…

6 hours ago

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कुल्लू के लिए भेजी राहत सामग्री

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज भवन से कुल्लू जिला के लिए राहत सामग्री के…

7 hours ago

मछुआरा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

देहरा : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से शुक्रवार को पौंग बांध मछुआरा संघ के…

7 hours ago

मिशन शक्ति के तहत आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

 धर्मशाला : कांगड़ा जिला में मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रागपुर ब्लाक में 100 दिनों का…

7 hours ago

‘कैच द रेन’ अभियान के तहत 15 जुलाई तक सभी विभागों से मांगी रिपोर्ट

धर्मशाला : अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने कहा कि कैच द रेन अभियान के तहत…

7 hours ago