हिमाचल

RS बाली ने निकाली विशाल रैली, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से गूंजयमान हुआ समूचा विधानसभा क्षेत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. वहीं 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली ने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. वहां पहुंचने पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता ने आरएस बाली का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान आरएस बाली के समर्थकों ने एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया. जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. इस रैली के दौरान आरएस बाली के प्रति युवाओं में जोश देखते ही बन रहा था. समूचा विधानसभा क्षेत्र इस दौरान आरएस बाली कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से गूंजयमान हो गया था.

 

वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राज में प्रदेश व देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम सीमा पर रही है. युवा रोजगार के लिए ठोकरें खा रहे हैं. देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस राज को याद कर रही है कि जब उन दिनों में हर वर्ग खुशहाल हुआ करता था. लेकिन भाजपा ने अच्छे दिन आएंगे कहकर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम किया है.

आरएस बाली ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में नगरोटा का विकास रुक गया है. विकास और रोजगार के नाम पर इस क्षेत्र में कुछ नहीं हो पाया, उल्टा बेरोजगारों की कतार में इजाफा हो गया, जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय है. आरएस बाली ने कहा कि लोगों को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए प्रत्येक बालिग महिला को हर महीने पंद्रह सौ रुपए दिए जाएंगे. साथ ही लोगों की आमदनी मे इजाफा करने के लिए स्वरोजगार और नौकरी के लाखों अवसर सृजित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इलेक्शन के दौरान चंद लोग रोजगार, ओल्ड पेंशन और विकास की बात न करके केवल लोगों को गुमराह करने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. इन्हें नगरोटा के आमजन के विकास से कोई सरोकार नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार आएगी. वैसे ही कैबिनेट की पहली बैठक में कांग्रेस की पहली गारंटी OPS को बहाल कर दिया जाएगा और जैसे ही दिल्ली केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी. पहले ही दिन अग्निवीर योजना को भंग कर दिया जाएगा. ताकि फौज में जाने वाला युवा वैसे ही जाए जैसे पहले जाया करते थे.

Vikas

Recent Posts

मुख्यमंत्री ने मिलेट्स के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशंसापत्र से सम्मानित होेने पर कृषि विभाग की सराहना की

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश के कृषि विभाग को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 के…

8 hours ago

उपचुनाव: सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाएं करवाई जाएंगी उपलब्ध: डीसी

धर्मशाला, 03 जुलाई: जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि  देहरा विधानसभा क्षेत्र…

8 hours ago

कांगड़ा : सुरक्षा बल की बर्दी में दिखे 3 संदिग्ध, हिमाचल-पंजाब पुलिस हुई अलर्ट

जिला कांगड़ा के नंगलभूर में सुरक्षा बलों की वर्दी में संदिग्ध देखे जाने और एक…

8 hours ago

संसद में राहुल पर PM के बालबुद्धि कहने पर कुलदीप राठौर ने जताया ऐतराज

देश में नई सरकार के गठन के बाद संसद के पहले ही सत्र में पहली…

8 hours ago

मॉनसून में पर्यटन निगम के होटलों में मिलेगी 20 से 40% की छूट, 15 सितंबर तक ऑफर

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के आगमन के साथ ही पर्यटकों की आमद में भी कमी…

8 hours ago

प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी, हरिद्वार और गुजरात में भी बनेंगे हिमाचल सदन

हरिद्वार और गुजरात में भी हिमाचल सदन बनाए जाएंगे। दोनों ही जगह जमीन की तलाश…

14 hours ago