अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए देशभर में कांग्रेस डेलिगेट्स वोट डाल रहे हैं. हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा वक्त में राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने भी अध्यक्ष पद के लिए वोट डाला. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के मजबूत आंतरिक लोकतंत्र का परिचायक है. साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह तैयार बताया. उन्होंने कहा कि जनता उपचुनाव का इतिहास दोहराएगी. जनता ने भारतीय जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का बूथ स्तर पर मजबूत संगठन है. ऐसे में इस बार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता वापसी करने जा रही है. कुलदीप राठौर ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी को लेकर कहा कि वे पार्टी को बीते 42 साल से सेवा दे रहे हैं.
उन्होंने एनएसयूआई के अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस में पदाधिकारी और 3 साल तक हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर पार्टी को सेवाएं दी. उन्हीं के कार्यकाल में उपचुनाव में 4-0 का इतिहास बना, जिसके लिए उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बधाई दी और बाद में राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से भी सम्मानित किया.
कुलदीप राठौर ने कहा कि वे ठियोग की जनता की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और टिकट के लिए एक सशक्त उम्मीदवार हैं. कुलदीप राठौर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ प्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.