Follow Us:

डेंगू की चपेट में नड्डा का गृह जिला, जांच के लिए दिल्ली से पहुंची टीम

सुनील ठाकुर |

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला में बिलासपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। अब डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली और पुडडुचेरी से विशेषज्ञ चिकित्सकों की दो टीमें पहुंची और सारी स्थिती का जायजा लिया। बिलासपुर में अब तक डेंगू के 124 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 72 मामले डियारा से और 25 मामले मेन मार्किट से सामने आए हैं।

विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल कुछ दिनों तक बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करेगा और डेंगू फैलाने वाले तथ्यों की जांच की जाएगी। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के साथ संयुक्त रूप से मिलकर जिला में फैल रहे डेंगू के नियत्रंण के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जाएगा। डेंगू की जिला में उत्पति, इसके फैलने के कारण और इसके बचाव के लिए लोगों को विस्तृत रूप से जागरूक  किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द डेंगू पर काबू पाया जा सके।