मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा जो 15 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 16 बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे। बजट सत्र को बुलाने के लिए राज्यपाल को सिफारिश भेजेंगे।
कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय…
- 3 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और सभी इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी। स्कूलों में सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के ही बच्चे आएंगे…
- सभी सरकारी दफ्तरों में 5 डेज़ वीक ख़त्म हो गया है। अब 6 दिन 100 परसेंट कैपेसिटी के साथ खुलेंगे दफ्तर
- दिव्यांग और गर्भवती महिलाएं अभी वर्क फ्रॉम होम पर ही रहेंगी
- जिम और क्लब भी खुल सकेंगे
- सोशल गैथरिंग में इंडोर और आउटडोर के लिए कैपेसिटी बढ़ी। इंडोर में अब 100 के बजाए 250 लोग और आउटडोर में 500 लोग आ सकेंगे
- प्रदेश में बाजार खुल सकेंगे, लेकिन नाइट कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके साथ ही लंगर भी आगामी आदेश तक बंद रहेंगे…
- हिमाचल भवन दिल्ली में पीडब्ल्यूडी का सब डिविजन खुलेगा और पोस्टें भी भरी जाएंगी
- मंत्रिमंडल ने राशन कार्ड धारकों पर आधार प्रमाणीकरण शुल्क के रूप में अधिरोपित 25 पैसे प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन करने का भी निर्णय लिया गया। इससे राज्य के 19,30,000 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा और सरकार इस मद पर 55.58 लाख रुपये व्यय करेगी।
- मंत्रिमंडल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए वार्षिक आय की सीमा 35,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रतिवर्ष करने का भी निर्णय लिया। इससे विभिन्न योजनाओं के 78158 अतिरिक्त लाभार्थियों को लाभ होगा।