Categories: हिमाचल

तहबाजारियों को दी जाए काम करने की इजाज़त, सीटू ने निगम आयुक्त को सौंपा पत्र

<p>रेहड़ी फड़ी तहबाजारी यूनियन सम्बंधित सीटू का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम आयुक्त से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। सीटू प्रदेश अध्यक्ष ने नगर निगम शिमला के आयुक्त से मांग की है कि शिमला नगर निगम के दायरे में कार्यरत सभी तहबाजारियों को दुकानदारों की तर्ज़ पर काम करने की इजाज़त दी जाए। आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि वह इस संदर्भ में उपायुक्त शिमला को प्रस्ताव भेज कर उचित कदम उठाने का आग्रह करेंगे।</p>

<p>उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते सभी समुदायों का रोजगार किसी न किसी रूप में प्रभावित हुआ है। इसमें विशेष तौर पर रेहड़ी फड़ी तहबाजारी के रोजगार में लगे लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ये लोग रोज़ कमाकर परिवार को पालन-पोषण करने वाले लोग हैं। प्रदेश सरकार और प्रशासन ने दुकानों को वैकल्पिक दिनों में खोलने की इजाज़त दी है जोकि स्वागत योग्य कदम है। परन्तु सबसे गरीब लोग रेहड़ी-फड़ी तहबाजारी का काम करते हैं और उन्हें अपना कार्य करने की इजाज़त नहीं दी गयी है। ये लोग लोग सबसे गरीब शहरी लोग हैं।</p>

<p>भारत सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों पर मार्च 2014 में स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट बनाया था। इस कानून के तहत रेहड़ी फड़ी तहबाजारी का काम करने वाले लोगों को संविधान के अनुच्छेद 21 के जीने के अधिकार और अनुच्छेद 14 के समानता के अधिकार के तहत जीविका अर्जित करने का अधिकार दिया गया है। कोरोना के कारण पिछले डेढ़ महीनों में इस काम में लगे लोगों का रोजगार पूरी तरह खत्म हो गया है और परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए रेहड़ी फड़ी तहबाजारी को भी कारोबारियों की तर्ज़ पर कार्य करने की इजाज़त दी जाए।</p>

<p>अगर प्रशासन यह व्यवस्था नहीं करता है तो फिर नगर निगम शिमला के पास जिन भी लोगों ने स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के अनुसार पंजीकृत होने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ वैंडिंग और आई कार्ड देने के लिए आवेदन किया है उन्हें राज्य सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन के अनुसार 8250 रुपये की प्रति महीना आर्थिक मदद अप्रैल और मई महीनों के लिए जारी की जाए।</p>

Samachar First

Recent Posts

बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं तक पहुंचाएं वोटर स्लिप: डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों को वोटर स्लिप…

27 mins ago

अपनी पार्टी का संविधान न मानने वाले कर रहे है संविधान बचाने की मांग: राजीव भारद्वाज

अपनी पार्टी का संविधान न मानने वाले कर रहे है संविधान बचाने की मांग: राजीव…

29 mins ago

चुनाव डयूटी पर तैनात धर्मशाला विस के मतदाताओं को भरने होंगे दो बैलेट पेपर

चुनाव डयूटी पर तैनात धर्मशाला विस के मतदाताओं को भरने होंगे दो बैलेट पेपर  …

33 mins ago

82 संपत्तियों की खरीद में लगा सुधीर का काला धन: मुख्यमंत्री

-बिकाऊ विधायकों का सरगना भू माफिया भी, ड्राइवर नेक राम के नाम से खरीदी 10…

36 mins ago

नगरोटा बगवां: RS बाली ने 5 साल से बंद पुल का काम फिरसे कराया शुरू

कांगड़ा: आर एस बाली, कैबिनेट मंत्री रैंक एवं नगरोटा बगवां के विधायक, ने अपनी विधानसभा…

2 hours ago

लोग भाजपा के लारा लप्पो में न आएं और आनंद शर्मा को विजयी बनाएं: बाली

नगरोटा बगवां: वीरवार को नगरोटा बगवां के विधायक एवं कैबिनेट रैंक मंत्री आर एस बाली ने…

18 hours ago